NationalPolitics

मंत्री जी बोले,”कैटरीना के गाल जैसी सड़कें बनाओ”

राजस्थान में गहलोत सरकार ने मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने अपने अधिकारी से कैटरीना के गालों जैसी सड़कें बनाने को कहा है उनका यह बयान सोशल मीडिया में खासी सुर्खियां बटोर रहा है

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह

राजस्थान : राजस्थान में हाल ही में सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है

ताजा-ताजा राज्यमंत्री बनते ही एक नेताजी कुछ अलग ही सुर लगाते हुए नजर आ रहे हैं

राजेंद्र गुढ़ा राजस्थान के झुंझनू जिले की उदयपुरवाटी विधानसभा से चुनकर आये हैं वो बहुजन समाज पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुये हैं

मंत्री जी के बयान पर मजे ले रही जनता

दरअसल हाल ही में अशोक गहलोत सरकार में राज्यमंत्री बने राजेंद्र गुढ़ा पहली मर्तबा झुंझनू जिले की अपनी विधानसभा उदयपुरवाटी के पौंख आये तो जनता से रूबरू हो रहे थे

इसी दौरान जब सड़क की बदहाली का मामला सामने आया तो सार्वजानिक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एनके जोशी से उन्होंने कहा कि

सड़क बननी चाहिए, हेमा मालिनी के गाल जैसी फिर खुद ही बोले कि हेमा मालिनी अब बूढ़ी हो गई है उन्होंने जनता से पूछा कि आजकल कौन सी एक्ट्रेस है,
इस पर वहां मौजूद लोगों ने कटरीना कैफ का नाम लिया,
तो मंत्री ने कहा कि कटरीना कैफ के गालों जैसी सड़क मेरे क्षेत्र में बननी चाहिए ( ठेठ भाषा में कहा था कि ,”कैटरीना कैफ के गालां जयां की सड़क बनणी चाये….” )

लालू यादव के बयान की याद हुई ताजा

नेताओं द्वारा इस तरह के बयान देना कोई नयी बात नही है पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू यादव से लेकर कई राज्यों के मंत्री इस तरह के बयान दे चुके हैं

सबसे पहले 2005 में लालू यादव ने बिहार की सड़कों को लेकर कहा था कि यहां की सड़कें हेमामालिनी के गालों जैसी चिकनी बनेंगी

खराब सड़कों की बीजेपी नेता से तुलना

साल 2019 में मध्य प्रदेश के तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा ने ख़राब सड़कों की तुलना बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के गालों से करते हुये हेमा मालिनी के गालों जैसे बनाने का बयान दिया था

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!