देहरादून :डोईवाला की पहली सिविल जज(जूनियर डिवीज़न) ने आज विधिवत तरीके से अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर डोईवाला बार एसोसिएशन और परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया।
सिविल जज(जूनियर डिवीज़न) निशा देवी ने कहा कि उन्हें डोईवाला की पहली सिविल जज बनने का गौरव प्राप्त होने पर प्रसन्नता की अनुभूति हो रही है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे सभी वादों के निष्पक्षतापूर्ण और त्वरित निस्तारण का प्रयास करेंगी।
आज परवादून बार एसोसिएशन और डोईवाला बार एसोसिएशन के सदस्यों ने नयी जज निशा देवी के सम्मान में एक स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया। डोईवाला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अधिवक्ता अजय बहुगुणा और परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट फूल सिंह वर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर जज के कार्यभार ग्रहण करने पर उन्हें शुभकामनाएं दी।
देखिये सिर्फ 58 सेकंड का वीडियो –
अधिवक्ता मनीष धीमान ने डोईवाला में सिविल कोर्ट के शुरू किये जाने को लेकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि,”कोर्ट की स्थापना से अब डोईवाला के वादियों को न्याय पहले से अधिक सुलभ हो पायेगा।
गौरतलब है कि डोईवाला में लंबे समय से सिविल कोर्ट की मांग स्थानीय जनता और वकीलों द्वारा की जा रही थी। स्थानीय जनता के बड़ी संख्या में वाद देहरादून की सिविल जज (जूनियर डिवीज़न) में लंबित चल रहे हैं। माना जा रहा है कि डोईवाला की कोर्ट अलग स्थापित हो जाने से वादियों को जल्दी न्याय मिल सकेगा।
प्रमुख रूप से उपस्थित रहे :एडवोकेट प्रदीप शर्मा,एडवोकेट विनीत लोधी,एडवोकेट मनोहर सैनी,एडवोकेट सुशील वर्मा,एडवोकेट इमरान अली,एडवोकेट फैज़ान अहमद