DehradunNationalPoliticsUttar PradeshUttarakhandVideo

( वीडियो देखें ) किसानों को कहा गया,”आंदोलनजीवी” और “परजीवी”,डोईवाला किसान महापंचायत में बोले नरेश टिकैत

दमदार और असरदार न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
वाट्सएप्प करें 8077062107

देहरादून : केंद्र सरकार द्वारा पारित किये गये तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत आज किसान महापंचायत के लिए डोईवाला पहुंचे।

डोईवाला के गुरुद्वारा लंगर हॉल के बाहर उनके समर्थकों ने अपने नेता का फूल-मालाओं,सरोपा,ढोल और नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया।

आज डोईवाला की केशवपुरी में दशहरा मेला ग्राउंड में बोलते हुये नरेश टिकैत ने कहा कि,”किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिये तरह-तरह की कोशिशे की गयी।

किसानों को ‘आतंकवादी’,’खालिस्तानी’,’पाकिस्तानी’ और ‘परजीवी’ कहा गया तो कभी ‘टूल किट’ के आरोप लगाये गए।

आज दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन को पुरे देश भर से समर्थन मिल रहा है।

पहले किसान कड़ी ठंड में आंदोलन में बैठे और अब चिलचिलाती धूप-गर्मी के लिए भी तैयार हैं।

इन तीन कृषि कानूनों से देश में मंडी बंद हो जायेगी जिससे सात करोड़ लोग प्रभावित होंगे।

श्री टिकैत ने कहा कि आज भी टीकरी,सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान मौजूद हैं।

सरकार की मज़बूरी है इनको न हटाने की क्यूंकि यदि इनको वहां से हटाया गया तो किसानों का गुस्सा देश भर के गांवों में फूटेगा।

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा की यदि सरकार प्रतिवर्ष गन्ने का मूल्य 15 से 20 रुपये भी बढ़ाती तो आज गन्ने के मूल्य में काफी इजाफा हो गया होता।

श्री टिकैत ने कहा कि हमें सामाजिक बुराइयों की ओर भी ध्यान देने की आवश्यकता है।हमे ‘नशे’ को छोड़ना होगा इसके साथ ही शादी में होने वाले खर्च को भी कम करना होगा।

किसान महापंचायत को नरेश टिकैत के अलावा हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहड़,भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक,जगतार सिंह बाजवा और गुरविंदर सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

किसान महापंचायत के मंच पर संयुक्त किसान मोर्चे के संयोजक ताजेन्द्र सिंह ताज,उमेद बोरा,हरेंद्र बालियान,हाजी अमीर हसन,सरदार दलजीत सिंह,सुबोध जायसवाल,

जाहिद अंजुम,याकूब,सुरेंद्र सिंह खालसा,टीना सिंह,उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल,सरदार गुरदीप सिंह,मोहित उनियाल,

नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि सागर मनवाल,सभासद गौरव मल्होत्रा,नागेंद्र सिंह नागी,रणजीत सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!