CrimeDehradun

देहरादून में महिला व परिजनों पर पुलिस चौकी इंचार्ज का फोन छीनकर,पटकने का आरोप

देहरादून में पुलिस द्वारा एक घटना की पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को बुलाया गया था जो अपने परिजनों के साथ चौकी आया था पूछताछ के दौरान इनमें से एक महिला और उसके परिजनों पर चौकी इंचार्ज के फोन को छीनने और उसे जमीन पर पटकने का आरोप है इन व्यक्तियों पर पुलिसकर्मियों से अभद्रता का आरोप लगा है इस मामले में देहरादून के कैंट पुलिस थाने में एक FIR दर्ज की गयी है पुलिस मामले की जांच कर रही है

• एक महिला और परिजनों पर अभद्रता का आरोप

• एक मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था थाने

• चौकी इंचार्ज का मोबाइल छीनने,पटकने का आरोप

• चौकी इंचार्ज ने दर्ज करायी थाने में एफआईआर

देहरादून,24 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून में एक महिला और उसके परिजनों द्वारा पुलिस चौकी प्रभारी का मोबाइल फोन छीन कर जमीन पर पटकने और अभद्रता का आरोप लगा है.

इस संबंध में महिला और उसके परिजनों पर भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला देहरादून की पुलिस चौकी सर्किट हाउस का है.

देहरादून के पंडितवाड़ी, गंगोल में रहने वाले जुगल किशोर नाम के व्यक्ति द्वारा पुलिस चौकी सर्किट हाउस पर वहीं के रहने वाले गौरव धीमान नाम के व्यक्ति के खिलाफ एक शिकायत दी गई थी.

जिसमें बताया गया कि गौरव धीमान द्वारा रात्रि में जुगल किशोर के घर के शीशे तोड़े गए हैं.

इस प्रार्थना पत्र के प्राप्त होने पर पुलिस चौकी प्रभारी सर्किट हाउस ने आवश्यक पूछताछ के लिए गौरव धीमान को पुलिस चौकी पर बुलाया.

बताया जा रहा है कि गौरव धीमान पुलिस चौकी पर अपनी माता इंदु धीमान और बहन काजल धीमान के साथ आया.

जब पुलिस द्वारा चौकी पर गौरव धीमान से इस घटना के बारे में पूछताछ की जा रही थी.

तब उसकी बहन काजल धीमान और अन्य परिवार वालों ने पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता की.

आरोप है कि उन्होंने पुलिस चौकी प्रभारी का मोबाइल फोन छीनकर जमीन पर पटक दिया.

इस घटना के बारे में पुलिस चौकी प्रभारी सर्किट हाउस द्वारा इन व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना कैंट में एक तहरीर दी गई है.

जिसके आधार पर थाना कैंट में एक मुकदमा संख्या 115/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 221 324(4),351, 352 के तहत पंजीकृत किया गया है.

पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!