![](https://uktez.com/wp-content/uploads/2018/12/WhatsApp-Image-2018-12-05-at-20.08.17.jpeg)
राजस्व विभाग के साथ मेडिकल ऑफिसर ने किया बुल्लावाला में जमीन का मुआयना
लगभग 100 सीटों का हो सकता है यह होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज
देहरादून :मुख्यमंत्री की विधान सभा डोईवाला में केंद्रीय संस्थान सिपेट के बाद अब एक नया होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज खोलने के लिए उत्तराखंड सरकार ने कवायद तेज कर दी है।
इसी कड़ी में कल होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर,डोईवाला डॉ. प्रियंका भारद्वाज ने राजस्व विभाग के अधिकारीयों के साथ बुल्लावाला गांव में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज के लिए सरकारी जमीन की उपलब्धता का मौका मुआयना किया।
डोईवाला में होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज खोलने के साथ ही एक बोटैनिकल गार्डन बनाये जाने का प्रस्ताव भी है ,जहां औषधीय महत्व के पौधों को तैयार किया जायेगा।
होम्योपैथी मेडिकल ऑफिसर,डोईवाला,डॉ. प्रियंका भारद्वाज ने बताया कि यदि डोईवाला में पर्याप्त जमीन उपलब्ध नहीं होती है तो,इसके लिए देहरादून के आमवाला सहित अन्यत्र संभावना तलाशी जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन की संस्तुति की निर्भरता के आधार पर यह मेडिकल कॉलेज लगभग 100 सीटों का भी हो सकता है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की दिलचस्पी के साथ ही यदि स्थानीय नेताओं ने सक्रियता दिखाई और ठीक से पैरवी की तो जल्द ही डोईवाला के बुल्लावाला में एक नया होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज का शुभारंभ होगा।