Uttarakhand

डोईवाला शुगर मिल पेराई सत्र शुरू,किसानों का हित सर्वोपरि :मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत

पेराई-सत्र में 32 कुंतल गन्ने की पेराई के साथ ही 9.50 % चीनी की प्राप्ति का लक्ष्य रखा

गत पेराई सत्र का 80 % गन्ने का भुगतान शेष 2 हफ़्तों में करने के लिए बजट में किया प्रावधान 

देहरादून: डोईवाला शुगर मिल के पेराई सत्र का उद्घाटन सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया। मुख्यमंत्री ने सबसे पहली गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राली और ट्रक लाने वाले व्यक्ति को पारितोषक के साथ ही कंबल भी भेंट किया।

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि,”किसानों का हित सर्वोपरि है,हम किसी भी दशा में किसानों का अहित नहीं होने देंगें। गन्ना किसानों का पिछला भुगतान काफी हद तक कर दिया है जो शेष भुगतान की रकम है उसके लिए हमने बजट में प्रावधान कर दिया है ,अगले दो हफ़्तों में किसानों को उनका बकाया भुगतान मिल जायेगा।

डोईवाला शुगर मिल के अस्तित्व पर छा रहे खतरे के बादल के विषय में प्रश्न करने पर मुख्यमंत्री ने जवाब दिया कि हम इस शुगर मिल में इथेनॉल का प्लांट लगाने की ओर बढ़ रहे हैं जिससे शुगर मिल और इससे जुड़े सैंकड़ों किसानों का भला होगा।श्री रावत ने कहा कि इस वर्ष का गन्ना पेराई का लक्ष्य गत वर्ष की तुलना में अधिक है जिससे किसान समृद्ध होगा।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!