CrimeDehradun

हनुमान चालीसा टोली ने भानियावाला में “यंग फैशन वैल्यू मार्केटिंग” कंपनी पर लगाया ताला

Hanuman Chalisa team shut down scammer company in Bhaniyawala

देहरादून,27 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के भानियावाला क्षेत्र में एक कथित फर्जी कंपनी पर हनुमान चालीसा टोली और युवाओं ने मिलकर तालाबंदी कर दी है।

यह कार्रवाई ‘यंग फैशन वैल्यू मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के खिलाफ की गई, जिस पर छात्रों को नौकरी का लालच देकर पैसे ठगने का आरोप है।

हनुमान चालीसा टोली के सुबोध नौटियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि यह कंपनी कुछ वर्षों से संचालित हो रही है.

और दूसरे राज्यों से आने वाले छात्र-छात्राओं को नौकरी का झांसा देकर उनसे रजिस्ट्रेशन और अन्य शुल्कों के नाम पर पैसे ऐंठ रही है।

इसके बाद इन छात्रों से ही अन्य लोगों को भी इसी तरह से झांसा देकर फंसाने का काम करवाया जा रहा था।

जब कंपनी के छात्रों द्वारा इसका विरोध किया जाता था, तो उन्हें डरा-धमकाकर चुप करा दिया जाता था।

जन जागरूकता की आवश्यकता

सुबोध नौटियाल ने बताया कि जब इस कंपनी के खिलाफ शिकायतें बढ़ती गईं, तो युवाओं के साथ मिलकर इस कंपनी पर ताला लगा दिया गया

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पहले भी LUCC जैसी कंपनियों द्वारा भानियावाला में करोड़ों का स्कैम किया जा चुका है।

इसलिए लोगों को इन स्कैमर कंपनियों के प्रति अत्यधिक जागरूक होने की आवश्यकता है।

कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्य गेट पर तालाबंदी करने वालों में हनुमान चालीसा टोली भगवा आर्मी के सुबोध नौटियाल, हर्ष नौटियाल, अनिकेत राणा, विश्वास पांडे, शगुन चौहान, अश्वनी सैनी, आशीष डिमरी और अक्षत भट्ट आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!