Environment

सतनाम ढाबे के पास से खैर की लकड़ी सहित वन तस्कर दबोचे

देहरादून :लच्छीवाला रेंज की वन विभाग की टीम ने खैर की लकड़ी सहित वन तस्कर को धर-पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।

 लकड़ी तस्करी का ‘हाट’ कनेक्शन डोईवाला क्षेत्र में बीते कुछ समय से सक्रीय वन तस्कर एक 10 सवारी वाली फाॅर्स जीप को बतौर यूटिलिटी काम में ला रहे थे।जंगल से अवैध रूप से काटी गयी लकड़ी को ये इस वाहन में डालकर उसके ऊपर आलू-प्याज की बोरियां लाद देते थे ताकि कोई भी इसे पहली नज़र में हाट-बाजार का माल समझे।

देखिये वीडियो :-

लच्छीवाला वन क्षेत्र के रेंजर घनानंद उनियाल ने मीडिया को बताया कि सर्दियों में वन तस्कर खासे सक्रीय हो जाते हैं क्यूंकि सर्दियों के मौसम में आम आदमी घरों में अंदर रहते हैं साथ ही धुंध की वजह से तस्करों को छुपने का मौका भी मिल जाता है।

सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम ने वन तस्करों का पीछा किया जिसे हरिद्वार रोड स्थित सतनाम ढाबे के पास से धर दबोचा।वन-विभाग की टीम को देखकर कुछ तस्कर भाग खड़े हुए जबकि एक तस्कर उनकी गिरफ्त में आया है। रेंजर श्री उनियाल ने बताया कि उनकी टीम ने बाजारी मूल्य 80,000 कीमत की खैर की लकड़ी सहित मुनीश कुमार पुत्र रघुबीर निवासी हलजोरा,हरिद्वार को गिरफ्तार किया है।  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!