DehradunUttarakhand

तेज तूफान से रानीपोखरी में कार के बोनट पर गिरा पेड़,SDRF ने संभाला मोर्चा

Due to strong storm, a big tree fell on the bonnet of the car in Ranipokhri, SDRF took charge

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज दोपहर तेज आंधी और बारिश के चलते एक बड़ा पेड़ गिरने से ऋषिकेश-रानीपोखरी हाईवे बाधित हो गया था

समय रहते राज्य आपदा प्रतिवादन बल के द्वारा इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये आवागमन बहाल किया गया है

आज ऋषिकेश, रानीपोखरी के काली मंदिर के पास भारी बारिश और तूफान के कारण एक बड़ा पेड़ गिरने से हाईवे बाधित हो गया।

यह पेड़ एक कार के बोनट पर गिरा, लेकिन गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।

पेड़ के सड़क के बीच गिरने से ट्रैफिक का आवागमन ठप्प हो गया जिससे राहगीर और अन्य यात्रीगण सभी परेशान हो गये

इस घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ ढालवाला ऋषिकेश की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।

टीम ने कटिंग उपकरणों की मदद से पेड़ को हटाया और हाईवे को साफ किया।

यात्रियों ने एसडीआरएफ टीम की प्रशंसा और धन्यवाद देते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!