DehradunUttarakhand

परवादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का धरना समाप्त, उपजिलाधिकारी ने दी भूमि आवंटन की सहमति

Dharna of advocates of Parvadoon Bar Association ends, Sub Collector gives consent for allotment of land

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को फिर से धरना दिया। धरने के बाद उपजिलाधिकारी डोईवाला ने अधिवक्ताओं को वार्ता के लिए आमंत्रित किया।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री हिमांशु चमोली की मध्यस्थता में अधिवक्ताओं और उपजिलाधिकारी के बीच वार्ता हुई।

वार्ता के मुख्य बिंदु:

चैंबर तोड़ने का विरोध: बार एसोसिएशन ने उपजिलाधिकारी द्वारा चैंबर तोड़े जाने पर आक्रोश व्यक्त किया।

उपजिलाधिकारी का स्पष्टीकरण: उपजिलाधिकारी ने बताया कि तूफान में एक बड़ा टीन शेड उड़कर चैंबर पर गिर गया था, जिससे जानमाल का खतरा था।

सहायता का आश्वासन: उपजिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को चैंबर निर्माण के लिए भूमि आवंटन और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

अधिवक्ताओं की मांग: बार एसोसिएशन ने पूर्व में आवंटित भूमि से अधिक भूमि आवंटन की मांग रखी।

सहमति और धरना समाप्त: उपजिलाधिकारी ने मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।

ये रहे उपस्थित

इस मौके पर परवादून बार एसोसिएशन के अध्यक्ष फूल सिंह वर्मा,सुशील कुमार वर्मा, मनोहर सिंह सैनी मनीष यादव अशरफ अली भव्य चमोला,विनीत लोधी ,साकिर हुसैन, महेश कुमार, मोहम्मद जुबेर, अरुण टम्टा, अतर सिंह , सुमित बरस्वाल, अनुज बर्शवाल, मोइन अहमद ,रोहित बडोला, जैकब ,भास्कर बलोनी, विवेक, विनोद बगियाल, सुमित थपलियाल ,सुमित मेहरा, आशीष भट्ट ,शारूख ,ऋतु ,सोनिया ,हैप्पी आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!