DehradunUttarakhand

डोईवाला में कल 17 सितम्बर को आयोजित होगा “खाटू श्याम वंदना महोत्सव”

"Khatu Shyam Vandana Mahotsav" will be organized tomorrow on 17 September in Doiwala

 

देहरादून ( आर पी सिंह ) : डोईवाला में 12वां खाटू श्याम वंदना महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है।

यह महोत्सव कल 17 सितम्बर 2024 को आशीर्वाद वाटिका, ऋषिकेश रोड, डोईवाला में शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।

श्री श्याम मस्त मंडल, डोईवाला द्वारा आयोजित इस महोत्सव में विगत कई वर्षों से भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं।

इस बार के महोत्सव में विजय गोयल (हरिद्वार), परविंदर पलक (फतेहाबाद, हरियाणा) और राधा दास बसंत (यमुनानगर) जैसे प्रसिद्ध भजन गायक अपनी मधुर आवाज़ से समां बांधेंगे।

महोत्सव में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को खाटू श्याम की एक भव्य शोभा यात्रा निकाली गई थी जिसमें स्थानीय लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया था।

यह महोत्सव भक्ति और आध्यात्मिकता का एक बड़ा मंच है, जहां श्रद्धालु भगवान खाटू श्याम के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं।

ये हैं प्रमुख बिंदु

कहां: आशीर्वाद वाटिका, ऋषिकेश रोड, डोईवाला
कब: आज, शाम 7:00 बजे
आयोजक: श्री श्याम मस्त मंडल, डोईवाला
मुख्य अतिथि: डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड
विशेष आकर्षण: प्रसिद्ध भजन गायक,भक्ति प्रवाह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!