इन 40 जगहों पर…जरा बचकर …जरा हटकर ..ये है देहरादून मेरी जान…
In these 40 places...a little escape...a little departure...this is Dehradun my love...
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : क्या आप देहरादून में यात्रा कर रहे हैं?
तो ध्यान दें!
शहर में 40 स्थानों पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है।
इन जगहों पर यातायात जाम हो सकता है।
अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन बातों का ध्यान रखें:
→ इन स्थानों से बचने की कोशिश करें, खासकर व्यस्त समय में।
→ यदि आपको इनमें से किसी स्थान से होकर जाना है, तो धैर्य रखें और अतिरिक्त समय दें।
→ यातायात नियमों का पालन करें और सावधानी से वाहन चलाएं।
→ निर्माण कार्य क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों का सम्मान करें।
इन 40 स्थानों की सूची नीचे दी गई है:
देहरादून क्षेत्र अंतर्गत निम्न 40 स्थानों पर वर्तमान में कार्य गतिमान है।
1- लालपुल चौक
2- सर्वे चौक
3- नैनी बेकरी चौक
4- आईएसबीटी चौक
5- प्रिंस चौक
6- द्वारिका चौक
7- ओरिएंट चौक
8- बहल चौक
9- धरमपुर चौक
10- कनक चौक
11- यमुना कॉलोनी चौक
12- आराघर चौक
13- ग्लोब चौक
14- सीएमआई हॉस्पिटल चौक
15- पुरानी चुंगी बाईपास
16- रेस कोर्स चौक
17- सिटी हार्ट सेंटर
18- दिलाराम चौक
19- एमकेपी चौक
20- पुलिया नंबर 6
21- कमला पैलेस
22- सुभाष चौक
23-चकराता रोड टैगोर विला
24- मोहिनी रोड कट
25- मां वैष्णो मंदिर
26- MS इंद्रप्रस्थ लेने 11
27- MS बोर्ड ऑफ़ रेवेन्यू
28-MS दून हिल्स कॉलोनी
29- बेलीवीयर्स चर्च
30- वीएमडी गुरुद्वारा नानक साहब
31- वीएमडी किरसाली चौक
32- बस शेल्टर टोटल 21
33- बुद्धा चौक
34- बिंदाल चौक
35- किशननगर चौक
36- दून अस्पताल चौक
37- लैंसडाउन चौक
38- दर्शन लाल चौक
39- सहारनपुर चौक
40- घंटा घर