डोईवाला के माजरी में ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर महिला की दर्दनाक मौत
A woman died a painful death after being crushed by a tractor trolley in Majri, Doiwala
देहरादून,26 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में एक सड़क दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई
इस मामले में पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है
प्राप्त जानकारी के अनुसार रीना पाल नाम की एक महिला आज सुबह अपनी स्कूटी से जा रही थी
इसी दौरान एक ट्रैक्टर ट्रॉली से उसकी दुर्घटना हो गई
ट्रैक्टर के पहिए से कुचले जाने की वजह से रीना पाल की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई
यह रोड एक्सीडेंट आज सुबह लगभग 8:30 बजे हुआ है
यह दुर्घटना माजरी स्थित मानस स्कूल के पास वाली गली में हुई है (मूल आम वाली गली के अलावा इस गली को भी आम वाली गली के नाम से जाना जाता है )
कुछ व्यक्तियों के द्वारा दुर्घटना स्थल से रीना पाल को हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट ले जाया गया
जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
जानकारी के मुताबिक रीना पाल डोईवाला के जीवनवाला क्षेत्र में रह रही थी
वह लालतप्पड़ स्थित फेबसोल नाम की कंपनी में जॉब कर रही थी
आज सुबह वह अपनी ड्यूटी के लिए कंपनी जा रही थी
जिस दौरान यह एक्सीडेंट हुआ है
मृतक रीना पाल के पति का नाम राकेश पाल है
वह मूलत सहारनपुर जिले के नकुड की रहने वाली थी
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर ट्रॉली खनन व्यवसाय से जुड़ा हुआ है