डोईवाला के जीवनवाला में रोड एक्सीडेंट में 8 वर्षीय बच्चा घायल, आईसीयू में भर्ती
Road accident in Jeevanwala, Doiwala, 8 year old child injured, admitted in ICU
देहरादून 25 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) :
आज डोईवाला के हरिद्वार मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना हो गई
जिसमें एक 8 वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है
जिसका इलाज हिमालयन हॉस्पिटल में चल रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के जीवनवाला में हरे राम यादव दूध की डेरी का व्यवसाय करते हैं.
आज आशीष अपनी मां के साथ दिल्ली से अपने नाना को देखने के लिए जीवन वाला आया था
आशीष के नाना हरे राम यादव की तबीयत खराब है और वह हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट में भर्ती बताये जा रहे हैं
कैसे हुयी दुर्घटना
8 वर्षीय आशीष अपनी मां के साथ दिल्ली की बस से उतरने के बाद जीवनवाला में सड़क पार कर रहा था
इसी दौरान एक सफेद रंग की कार से आशीष की टक्कर हो गई
यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे की टक्कर से कार का बोनट भी क्षतिग्रस्त हो गया है
दुर्घटना में शामिल कार सवार व्यक्तियों ने तत्काल घायल अवस्था में बच्चे को अपने कार में बिठाया और हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट ले गए
जहां आशीष को इमरजेंसी में आईसीयू में भर्ती किया गया है
जानकारी के मुताबिक आशीष की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
कहाँ का रहने वाला है बच्चा
आशीष के पिता हरेंद्र यादव मूल रूप से बिहार के रहने वाले है लेकिन वर्तमान में दिल्ली में रह रहे
दरअसल आशीष के नाना हरे राम यादव लिवर संबंधी बीमारी के चलते हिमालयन हॉस्पिटल की वार्ड संख्या 204 में भर्ती है
जिन्हें देखने के लिए आशीष आज जीवन वाला पहुंचा था