DehradunUttarakhand

डोईवाला में अवंती बाई लोधी बलिदान दिवस पर भव्य समारोह आयोजित

A grand ceremony was organized on Avanti Bai Lodhi Sacrifice Day in Doiwala

देहरादून,20 मार्च 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर डोईवाला के आयुष्मान गार्डन में लक्ष्य संस्था द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.

मुख्य अतिथि का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जॉइंट कमिश्नर ,इनकम टैक्स अमरपाल ने देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर, काशीपुर और रामनगर आदि से आए अतिथियों का स्वागत किया.

उन्होंने रानी अवंती बाई लोधी के स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए महान योगदान को याद करते हुए नई पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया.

सम्मान समारोह और जनभागीदारी:

कार्यक्रम की सफलता को रेखांकित करते हुए श्री अमरपाल ने कहा कि कार्यक्रम में 5 वर्ष के बच्चे से लेकर 90 वर्ष के बुजुर्ग तक सम्मिलित हुए.

जनप्रतिनिधियों, सभासदों, प्रधानों, पूर्व प्रधानों, ब्लॉक प्रमुखों, पूर्व ब्लॉक प्रमुखों, खिलाड़ियों, नव चयनित कार्मिकों और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां हासिल करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.

ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और लोधी समाज का गौरव:

श्री अमरपाल ने रानी अवंती बाई लोधी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए उनकी ढाल और लोधी समाज के योद्धा इतिहास का उल्लेख किया.

उन्होंने बताया कि आज भी नागपुर के म्यूजियम में रानी अवंतीबाई लोधी की ढ़ाल रखी है.

उन्होंने ऋग्वेद काल से लेकर वर्तमान तक चहुं ओर फैले लोधी समाज के गौरवशाली इतिहास को रेखांकित किया.

इतिहास की पुनर्स्थापना और जागरूकता:

उन्होंने खेद व्यक्त किया कि बलिदान के 100 साल तक भी रानी अवंती बाई लोधी के बारे में जानकारी नहीं थी,

जब तक एक अंग्रेज और वृन्दावन लाल वर्मा ने उनके योगदान को उजागर नहीं किया.

उन्होंने वर्तमान पीढ़ी को अपने पूर्वजों के शौर्य और स्वाभिमान के बारे में जानने की आवश्यकता पर बल दिया.

शिक्षा और वर्तमान की शक्ति:

मुख्य अतिथि ने कहा कि इतिहास उसी का होता है जो वर्तमान में ताकतवर है,

इसलिए समाज को शिक्षित और मजबूत होना चाहिए.

उन्होंने लोधी समाज के लोगों से अपने बच्चों को शिक्षित करने और व्यापार और उद्योगों में आगे बढ़ने का आह्वान किया.

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पर विशेष जोर:

श्री अमरपाल ने युवा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करने पर विशेष जोर दिया.

उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ, प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करना भी समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा.

भविष्य का मार्ग और रानी अवंती बाई के आदर्श:

उन्होंने रानी अवंती बाई लोधी के आदर्शों को चरितार्थ करने के लिए शिक्षा और व्यापार में उन्नति को आवश्यक बताया.

उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से इतिहास को जानने के साथ-साथ भविष्य का मार्ग प्रशस्त करने का संदेश दिया.

कार्यक्रम का शुभारंभ और स्वागत:

कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर चारू,वीरेंद्र वर्मा और रजत लोधी ने किया.

अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई,

जिसके बाद रेडियंट पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.

एडवोकेट रामेश्वर लोधी ने अपने स्वागत भाषण में दूर-दूर से आए लोधी समाज के अतिथियों का स्वागत किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाटिका:

रेडियंट स्कूल के छात्रों ने गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया.

इसके अलावा रेडियंट स्कूल की छात्राओं ने वीरांगना अवंती बाई लोधी पर एक नाटिका का मंचन किया,

जिसमें कुमारी प्रिया, सुप्रिया, याशिता, आराध्या, पीहू, सौम्या, अनीशा, तान्या, अंशिका, अर्चना, कशिश और आरुषि ने भाग लिया.

इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी दीं,

जिनमें कुमारी अन्न्या, भूमि और ऋचा शामिल थीं

सम्मान समारोह:

समाज सेवा से जुड़े 70 वर्ष से ऊपर की आयु के बुजुर्गों और वरिष्ठ नागरिकों को फूल माला, सम्मान चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

लक्ष्य संस्था और लोधी समाज ने सरकारी और गैर-सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त हुए सज्जनों को भी सम्मानित किया.

मुख्य अतिथि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ज्वाइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह ने उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर उमेश राजपूत को विशेष सम्मान से सम्मानित किया.

अमरपाल सिंह, लक्ष्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा और विजेंद्र सिंह ने पूर्व और वर्तमान जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया.

सेवानिवृत्त फौजी सुभाष वर्मा की पुत्री सुरभि वर्मा ने वीरांगना अवंती बाई लोधी पर एक ओजस्वी भाषण दिया

नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों का स्वागत माला पहनाकर किया गया

कल्याण सिंह लोधी की पुत्री कुमारी रितिका वर्मा ने वीरांगना अवंती बाई लोधी पर एक अंग्रेजी भाषण दिया.

कक्षा 10 और 12 के 75% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को लक्ष्य संस्था और लोधी समाज के सदस्यों ने सम्मानित किया.

अतिथियों के विचार:

वरिष्ठ भाजपा नेता हिमांशु चमोली ने कहा कि वह लोधी समाज के साथ मिलकर मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर उत्तराखंड के स्कूली पाठ्यक्रम में रानी अवंती बाई लोधी की जीवनी शामिल करने का अनुरोध करेंगे.

नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों का स्मरण नई पीढ़ी को सही दिशा दिखाता है.

पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री करण बोरा ने वीरांगना अवंती बाई लोधी के बलिदान पर प्रकाश डाला और कहा कि उनका योगदान अविस्मरणीय है.

धन्यवाद ज्ञापन:

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन लक्ष्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट सेवानिवृत्त अशोक वर्मा ने किया, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

ये रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

डोईवाला में रानी अवंती बाई लोधी के बलिदान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आयकर विभाग के जॉइंट कमिश्नर अमरपाल सिंह, लक्ष्य संस्था के प्रदेश अध्यक्ष लेफ्टिनेंट (सेनि) अशोक वर्मा,प्रदेश महामंत्री दीपचंद लोधी,नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नेगी,भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमांशु चमोली ,पूर्व दर्जाधारी राज्य मंत्री करण बोरा,रामेश्वर लोधी,भाजपा मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा,भाजपा नेता ईश्वर अग्रवाल,नगीना रानी,सभासद विनीत राजपूत,सभासद सुरेंद्र लोधी,सभासद संदीप नेगी, सभासद गौरव मल्होत्रा,सभासद प्रतिनिधि अवतार सैनी, आशीष चमोली,मनीष वत्स,राजबीर खत्री,पुनीत मेहता,एडवोकेट भानुप्रताप,तिलक सिंह, प्रताप वर्मा, लता वर्मा, जोगिंदर वर्मा, संजीव लोधी,अजय लोधी,राकेश लोधी,पंकज बहुगुणा,कल्याण सिंह लोधी,राजा वर्मा,संतोष राजपूत,पंकज वर्मा,सुमित लोधी,पवन लोधी,अनिल लोधी,गौरव राजपूत,एडवोकेट सुशील वर्मा,अनीता अग्रवाल,एडवोकेट विनीत लोधी,सुबोध नौटियाल, राकेश डोभाल,रूपचंद लोधी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!