Uttarakhand

डीजीपी अशोक कुमार का लापरवाही के खिलाफ एक्शन,4 सब-इंस्पेक्टर के दूरस्थ ट्रांसफर के निर्देश

उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा पूर्व में किये गये थाने के वार्षिक निरीक्षण के दौरान लंबे समय तक प्रार्थना पत्रों को लंबित रखने के आरोप में आज चार सब इंस्पेक्टर को दूरस्थ ट्रांसफर के निर्देश दिए हैं.
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
रजनीश प्रताप सिंह तेज

देहरादून :प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा 16 फरवरी को जिला उधम सिंह नगर के रुद्रपुर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया गया था.

डीजीपी अशोक कुमार ने निरीक्षण के दौरान पाया कि थाने में शिकायती प्रार्थना पत्र को अनावश्यक लंबित रखा गया था.

उन्होंने इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक अपराध उधम सिंह नगर को सौंपी थी.

इस मामले के बारे में एसपी (क्राइम) उधम सिंह नगर ने अपनी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की.

इस जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के द्वारा लंबे समय तक प्रार्थना पत्रों को लंबित रखने वाले सब इंस्पेक्टर अम्बीराम आर्य, उपनिरीक्षक उमेश रजवार,उपनिरीक्षक दिनेश परिहार और उपनिरीक्षक हरविंदर कुमार जनपद उधमसिंहनगर से दूरस्थ स्थानांतरित किए जाने हेतु पुलिस महानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र को निर्देशित किया है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!