DehradunHealth

डोईवाला में आयोजित हुआ स्टेट होम्योपैथी डिस्पेंसरी द्वारा हेल्थ कैंप

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
Rajnish Pratap Singh ‘Tez’

देहरादून : स्टेट होम्योपैथी डिस्पेंसरी और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर Health and Wellness Center (HWC) की ओर से आज डोईवाला में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रियंका भरद्वाज ने जानकारी देते हुये बताया है कि आज कृषि विभाग डोईवाला के परिसर में एक होम्योपैथी स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया.

जिसमें रोग के रोकथाम पहलू Preventive Aspect of Disease,जीवनशैली से जुड़े रोग Lifestyle Disease तथा अन्य विभिन्न रोगों के विषय में आने वाले मरीजों को जागरूक किया गया.आने वाले मरीजों को डेंगू से बचने के उपाय,रोकथाम और होम्योपैथी दवा की भी जानकारी दी आयी है.

डॉ प्रियंका ने बताया कि इस हेल्थ कैंप में मरीजों के निःशुल्क टेस्ट Free Test किये गये हैं मरीजों के हीमोग्लोबिन,शुगर,ब्लड प्रेशर,वजन इत्यादि सामान्य टेस्ट किया गये हैं.

उन्होंने बताया कि हेल्थ कैंप में मरीजों का परामर्श शुल्क और दवा को निःशुल्क रखा गया है इस शिविर के माध्यम से डोईवाला और आस-पास के कईं ग्रामीण क्षेत्रों के 115 से अधिक मरीजों ने इसका लाभ उठाया है.

इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रियंका भारद्वाज,फार्मासिस्ट धीरेन्द्र उनियाल और रणवीर सिंह का योगदान रहा है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!