
Gangester Raju Fauji Story
यह जानना दिलचस्प होगा कि एक फौजी कैसे बन गया गैंगस्टर
यह कहानी है राजस्थान जोधपुर से सटे बाड़मेर जिले के डोली गांव के रहने वाले राजू की।
राजू का पूरा नाम राजू विश्नोई है
राजू फौजी के ऊपर पुलिस ने 1 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था जिसे आज जोधपुर पुलिस ने पकड़ लिया है
आइये जानते है राजू की कहानी ……
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
प्रियंका प्रताप सिंह
राजस्थान : Gangester Raju Fauji Story
राजू हुआ CRPF में भर्ती
स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही राजू (गैंगस्टर) CRPF में भर्ती हो गया था.
नौकरी लगते ही घरवालों ने उसकी शादी कर दी थी.
घर में है कौन -कौन
राजू का परिवार किसानी करता है. उसकी तीन बहनें और दो भाई हैं.
एक बहन की मौत हो चुकी है. राजू फौजी के खुद के तीन बच्चे हैं.
राजू ने अपने बच्चों को हमेशा लाइम लाइट से दूर ही रखा है
राजू कैसे बना गैंगस्टर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2005 में उसने अचानक छुट्टी ली और घर आया.
यहां से फिर कभी वो वापस सीआरपीएफ ड्यूटी पर नहीं लौटा
शादी के बाद राजू फौजी को कम समय में ज्यादा पैसा कमाने का जुनून सवार हो गया.
उसे रुपये-पैसो के अलावा कुछ और नहीं सूझता था. Gangester Raju Fauji Story
कहा जाता है ना कि “लालच बुरी बला है”इसी लालच ने उसे अपराधी बना दिया उसने अपराध की शुरुआत तस्करी से की.भीलवाड़ा में हुई दो पुलिस कांस्टेबल की हत्या का मुख्य आरोपी राजू फौजी है.
और शुरू की तस्करी
राजू फौजी अफीम-डोडा की तस्करी करने लगा.
तस्करी के बीच लोगों से होने वाले विवाद सुलझाने के लिए वह अन्य अपराध भी करने लगा
साल 2005 में राजू फौजी के खिलाफ पहला मामला जोधपुर के शास्त्री नगर थाने में दर्ज हुआ.
उसके बाद ये सिलसिला चल पड़ा और उसने बड़े-बड़े अपराध किए.
आज पुलिस के हत्थे चढ़ गया राजू फौजी
जोधपुर पुलिस ने राजू फौजी के ऊपर 1 लाख का ईनाम घोषित किया हुआ था
पुलिस ने राजू को आज सुबह जोधपुर शहर के बाहरी इलाके में घेर लिया.
राजू बाइक पर सवार था. अचानक पुलिस को सामने देख राजू ने गोली चलाना शुरू कर दी
इस पर पुलिस ने भी जवाबी गोलीबारी की तो राजू के सिर और पैरों में गोली लग गई.
ट्रॉमा सेंटर में जहां राजू का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. Gangester Raju Fauji Story