Crime

डोईवाला से 9 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ 3 युवक गिरफ्तार

डोईवाला : कोतवाली डोईवाला से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान अवैध रूप से ले जा रहे नौ किलोग्राम गांजे के साथ तीन व्यक्ति गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीनियर सब-इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह गुसाईं के हवाले से मीडिया को जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि डोईवाला पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान के दौरान तीन व्यक्ति पुलिस की गिरफ्त में आये हैं जिनसे 9 किलोग्राम अवैध गांजे की बरामदगी की गयी है।

ये व्यक्ति डोईवाला,हाथरस और बिजनौर के रहने वाले हैं।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्त

1-रविन्द्र सिंहS/0 सुदर्शन सिंहR/0 राजीव नगर,केशवपुरीP/s डोईवाला

2-मोहम्मद तारीकS/o अब्दुल लतीफ R/o ग्राम-बाघला P/s नगीना,जिला-बिजनौर,UP

3-अनुज कुमार S/o लखपत सिंहR/o ग्राम-नगला लोका P/s सासनी जिला-हाथरस,UP हैं।

पुलिस के अनुसार इस टीम में

1-क्षेत्राधिकारी सदर श्री पंकज गैरोला
2-प्रभारी निरीक्षक डोईवाला श्री राकेश गुसाई
3-उ0नि0 सुरेश बलूनी
4-काँ 66 शशिकांत
5-काँ 714 विकास
6-काँ 1275 सत्यवीर
7-काँ 1099 दिनेश शामिल थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!