
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिए
व्हाट्सएप करें 80 7706 2107
रजनीश प्रताप सिंह
देहरादून : उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की कार आज पौड़ी से देहरादून लौटते वक्त पलट गई
इस हादसे में डॉ धन सिंह रावत सहित अन्य व्यक्ति बाल-बाल बचे हैं
हादसे के दौरान डॉक्टर धन सिंह रावत के साथ उत्तराखंड कोऑपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष मातबर सिंह रावत ,जिला सहकारी बैंक पौड़ी के अध्यक्ष नरेंद्र रावत और उनका स्टाफ सवार था
कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत आज पौड़ी के थलीसैण पहुंचे थे
यहां राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4G इंटरनेट सेवा का लोकार्पण कार्यक्रम था
इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण की कॉलेज वेबसाइट का भी लोकार्पण किया गया है
इस कार्यक्रम के बाद डॉक्टर धन सिंह रावत वापस देहरादून लौट रहे थे
इसी दौरान भरसार के नजदीक उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है
गनीमत है कि वाहन में सवार अन्य व्यक्तियों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है