डोईवाला का ‘पुष्कर’ गिरफ्तार ,6 लाख से ज्यादा चोरी के पैसों से “लग्जरी लाइफ” का शौक
Doiwala's 'Pushkar' arrested for living a "luxury life" with stolen money worth over Rs 6 lakh.

देहरादून,25 अक्टूबर 2025 : देहरादून की डोईवाला पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है
जो अपनी पहचान बदलने के साथ ही बेहद पेशेवर तरीके से चोरी और धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा था.
डोईवाला की एक दूकान में हुई चोरी के मामले में जब आरोपी को गिरफ्तार किया गया तो उसके अन्य अपराधों का भी खुलासा हुआ है.
क्या है चोरी की वारदात का मामला ?
डोईवाला के वार्ड संख्या 13 ( त्रिघराट ) में पवन सिंह सौंध नाम का व्यक्ति रहता है.
पवन सिंह की डोईवाला के देहरादून मार्ग पर गुरूनानक ऑटो स्पेयर के नाम से एक दूकान है.
बीती 12/13-10-2025 की रात्रि में इस दूकान से 70000 रुपयों की नगदी चोरी हो गयी.
पवन की तहरीर पर डोईवाला कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया.
पुलिस चेकिंग में हुआ गिरफ्तार
डोईवाला पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास के CCTV कैमरों की फुटेज को खंगाला.
इसके साथ ही अपनी जांच को गंभीरता से शुरू किया.
इसी दौरान भानियावाला-डोईवाला राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोंग नदी पुल से आगे बने बस स्टॉप के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी.
जिसमें आरोपी के आने की सूचना मुखबिर द्वारा दी गयी थी.
डोईवाला की ओर से आती एक नीले रंग की संदिग्ध एक्टिवा स्कूटी पर सवार व्यक्ति को चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया.
तो स्कूटी सवार पुलिस को देखकर तेजी से स्कूटी को घुमाते हुए वापस भागने का प्रयास करने लगा,
जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया.
पुलिस को चकराने का प्रयास
मौके से पकडे गये आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की.
तो उसने अपना नाम अशोक नेगी पुत्र रोहताश सिंह नेगी निवासी ग्राम कंडारा, अगत्स्यमुनी (रुद्रप्रयाग) बताया.
लेकिन उसके चेहरे के हाव-भाव से पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ
जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 01 अवैध तमंचा, 02 जिन्दा कारतूस तथा पवन सिंह सौंद का आधार कार्ड, ₹ 11,000/- नकद, डीएल, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड आदि बरामद हुए
सख्ताई पर उगला राज
जब डोईवाला पुलिस ने उससे सख्ताई से पूछताछ की तो उसने अपनी असली पहचान उगल दी.
उसने अपना असली नाम पुष्कर सिंह पुत्र चतुर सिंह बताया.
वह वर्तमान में डोईवाला के विनोद पवांर निवासी चौक न0-7 बुराडी, नून्नावाला के यहां किराये पर रह रहा था.
वह मूल रूप से चमोली जिले के गैरसैंण अंतर्गत पुलिस चौकी मैथान के दशनिया खंसर गांव का रहने वाला था.
उसकी उम्र 37 वर्ष है
उसने बताया कि उससे बरामद नगदी व अन्य सामान को दिनांक 12/13-10-2025 की रात्रि में डोईवाला की एक ऑटो स्पेयर की दुकान से चोरी किया था.
इसके अलावा उसके द्वारा चलायी जा रही स्कूटी को 01 वर्ष पूर्व हरिद्वार से चोरी किया था
चोरी करने का “प्रोफेशनल स्टाइल”
चोर पुष्कर अपने काम को बेहद प्रोफेशनल तरीके से अंजाम देता था.
चोरी की स्कूटी और फर्जी नंबर प्लेट:
चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए उसके द्वारा एक स्कूटी का इस्तेमाल किया गया था.
यह स्कूटी उसने एक साल पहले हरिद्वार से चोरी की थी.
नीले रंग की इस एक्टिवा पर उसने पुलिस से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट UK-14-H-3034 लगायी हुई थी.
हाई-टेक उपकरण
आरोपी पुष्कर ताला तोड़ने या शटर काटने के लिए आम औजार का इस्तेमाल नही करता था
बल्कि वह ऑक्सीजन गैस सिलिंडर,प्रेशर कटर और गैस कटर जैसे आधुनिक उपकरण इस्तेमाल करता था.
अवैध तमंचे से लैस
पूछताछ में पुष्कर ने बताया कि उसने हरिद्वार से 5000 रुपये में एक अवैध तमंचा और जिन्दा कारतूस खरीदे थे.
जिसे वह चोरी के दौरान लोगों को डराने के लिये अपने पास रखता था.
लगातार ठिकाने बदलना
चोरी के बाद वह एक ठिकाने पर अधिक समय नही रुकता था.
डोईवाला की गुरु नानक स्पेयर पार्ट्स की दुकान में उसने 70000 रुपये की नगदी चोरी की थी.
उसने यह धनराशि खाने-पीने और घूमने-फिरने में खर्च कर दी.
केवल 11000 रुपये ही शेष बचे.
इसी प्रकार नवम्बर 2024 मे उसने डोईवाला के भानियावाला मे एक मेडिकल की दुकान के शटर का ताला तोडकर दुकान से करीब 5,50,000/- रूपये चोरी
किये थे.
जिसके बाद पुलिस से बचने के लिए वह दिल्ली और गाजियाबाद भाग गया था.
इन पैसों को उसने घूमने फिरने व खाने-पीने में खर्च कर दिया.
और बचे हुए पैसों को अपने एकाउण्ट में डाल दिया था.
अपराध का सिलसिला
आरोपी पुष्कर ने बताया कि वर्ष 2016 में थाना देहलीगेट मेरठ (उ.प्र.) में उसे धारा 420 आईपीसी के अभियोग में जेल भेजा गया था.
इसी प्रकार उसने अपने एक अन्य साथी विमल कुमार के साथ मिलकर वर्ष 2018 मे पौडी लक्ष्मणझूला से बुलेट मोटर साइकिल चोरी की थी,
जिसमे पुलिस द्वारा उसे तथा उसके सहयोगी विमल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था
फर्जीवाड़े का सहारा
इन अपराधों में जेल जाने के बाद पुष्कर ने फर्जी दस्तावेजों से अपनी असली पहचान छुपाने की कोशिश की.
उसने अपना नाम, पता व पहचान बदलकर कई फर्जी दस्तावेज तैयार किये.
जिनमें आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस , पैन कार्ड, आदि शामिल हैं
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:-
पुष्कर सिंह पुत्र चतुर सिंह हाल
निवासी किरायेदार विनोद पवांर चौक न0-7 बुराडी नून्नावाला कोतवाली डोईवाला देहरादून
मूल निवासी ग्राम दशनिया खंसर
पुलिस चौकी मैथान थाना गैरसैंण तहसील गैरसैंण जनपद चमोली
उम्र 37 वर्ष
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:-
01- मु0अ0स0- 276/25 धारा- 305(ए)/331(4)/317(2)/318(4)/319(2)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
02- मु0अ0स0- 342/25 धारा- 305 ए बीएनएस, कोतवाली डोईवाला, देहरादून
03- मु0अ0स0- 50/2018 धारा 379/411/420 भादवि, थाना लक्ष्मणझूला, देहरादून
बरामदगी का विवरण:-
01- एक अवैध तमन्चा व 02 जिन्दा कारतूस
02- एक नीले रंग की एक्टिवा चैसिस नम्बर ME4JK131HNWO45522
03- गैस सिलेण्डर मय कम्प्रेसर कटर व आलानकब
04- गैस कटर मय पाईप मय नॉजल
05- एक बड़ा प्रेशर कटर
06- नगदी 11,000/- रूपये
07- पेचकस -1, सरिया (आलानकब)-1, रेती-1, कटर ब्लेड- 2 (गेस कटर उपकरण)
08- वादी का आधार कार्ड
उक्त के अतिरिक्त अभियुक्त के कब्जे से भिन्न-भिन्न नाम से बने अभियुक्त के आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेन्स, बैक पास बुक, एटीएम व अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए, जिनके सम्बन्ध मे विस्तृत जांच की जा रही है।
पुलिस टीम :-
1- व०उ०नि० विनोद सिंह राणा, कोतवाली डोईवाला
2- उ0नि0 सुनील नेगी
3- हे0का0 देवेन्द्र सिंह नेगी
4- का0 रविन्द्र टम्टा
5- का0 सचिन सैनी
6- का0 कुलदीप कुमार
7- का0 आशीष शर्मा (एसओजी देहरादून)









