( अलर्ट ) उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू की दस्तक,8 मरीजों में रोग की पुष्टि से हड़कंप
देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
देहरादून : दुनिया भर में कोरोना वायरस के हड़कंप के बीच उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू के 8 मामले सामने आये हैं।
जिसके चलते सूबे का स्वास्थ्य महकमा इससे निबटने के इंतजामात में जुट गया है।
प्रदेश की राजधानी देहरादून की मुख्य चिकित्साधिकारी मिनाक्षी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया है कि
अभी तक जाँच के लिए भेजे गये सैंपल में से 9 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो पायी है।
जिनमें से 2 मरीज उत्तर-प्रदेश,3 हरिद्वार और 3 मरीज देहरादून के हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एकत्रित किये गए नमूनों को जाँच के लिये नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) दिल्ली भेजा गया था।
सीएमओ मीनाक्षी जोशी ने स्वाइन फ्लू के शुरुआती लक्षणों के संबंध में बताया कि कुछ मरीजों को गले में जलन, सूजन हैं
कभी-कभी उल्टी-दस्त भी हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि तेज ठंड लगना, गला खराब हो जाना, मांसपेशियों में दर्द होना, सिर में तेज दर्द होना, खांसी आना, कमजोरी महसूस होना आदि लक्षण स्वाइन फ्लू के मरीजों में पाए जाते हैं।
यह एक संक्रामक रोग है।
इससे बचने के लिए बार-बार हाथ धोना चाहिए।
उत्तराखंड के सभी सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल को स्वाइन फ्लू से निबटने को अलर्ट रहने को कहा गया है।