डोईवाला:नगर पालिका चेयरमैन सुमित्रा मनवाल ने बुल्लावाला गांव में राष्ट्रीय जूट बोर्ड और वस्त्र मंत्रालय द्वारा एक जूट प्रशिक्षण और उत्पादन केंद्र का उद्घाटन किया।
भारत सरकार के सहयोग से सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान द्वारा डोईवाला मारखमग्रांट के बुल्लावाला गांव में ये केंद्र संचालित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल ने कहा कि इस प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र के द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, ओर महिलाएं भी सीधे तौर पर स्वरोजगार से जुड़ेंगी।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनोज नौटियाल ने प्रशिक्षण केंद्र के संचालन पर खुशी जाहिर करते हुए महिलाओं को स्वावलंबी बनने व स्वरोजगार से जुड़ने की अपील की
ग्राम प्रधान परमिंदर सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र के संचालन में पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रदीप डोभाल द्वारा अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका सम्मान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण केंद्र का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना एवं उनकी आमदनी को बढ़ाना है, इस प्रशिक्षण चयन केंद्र में एक साथ 20 परीक्षार्थी को भारत सरकार के प्रशिक्षकों एवं डिजाइनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे महिलाएं स्वरोजगार से जुड़ सकेंगे।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर एडी डोभाल, नेशनल अवॉर्ड मास्टर ट्रेनर रेबिन रंजन डे, बीना मेहरा,अनिकेत शर्मा, रीता, हमीदा, फरीदा, अब्दुल अजीज, मोहम्मद हनीफ, हाजी नासिर अली, ताहिर हुसैन, इसरार अली, सलीम अहमद आदि प्रशिक्षणार्थी व ग्रामीण मौजूद रहे