पिछली दफा 4 जून को ऋषिकुल में आयोजित कार्यक्रम में गुस्से से लाल-पीले हो गए थे मंत्री जी।
डोईवाला :केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गेहलोत आज हरिद्वार में होने वाले कार्यक्रम के लिए जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे,जहां भाजपाइयों ने उनका जोरदार स्वागत किया।
वे हरिद्वार के कार्यक्रम में चुने हुए परिवारों को 40,000 रुपये प्रति परिवार की रकम भी बांटेंगे।
इन्होने किया स्वागत :
हरिद्वार सांसद-रमेश पोखरियाल निशंक,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष-अजय भट्ट,भाजपा प्रदेश प्रभारी –श्याम जाजू,जिलाध्यक्ष भाजपा शमशेर सिंह पुंडीर,प्रकाश कोठरी,सुरेश सैनी,सिमरन कौर,ममता नयाल,नितिन बडथ्वाल
क्या है कार्यक्रम : केंद्रीय मंत्री थावरचंद गेहलोत हरिद्वार के एक कार्यक्रम में पुनर्वासित किये गए कुछ परिवारों को प्रथम चरण में 40,000 रुपये प्रति परिवार वितरित करेंगें।
पिछली दफा 4 जून को ऋषिकुल में आयोजित कार्यक्रम में गुस्से से लाल-पीले हो गए थे मंत्री जी-
गौरतलब है कि पिछली दफा जब हरिद्वार के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री गेहलोत बेहद गुस्से में लाल-पीले हो गए थे और अधिकारीयों को सार्वजनिक रूप से फटकार भी लगायी थी। इसका कारण यह था कि पिछले कार्यक्रम में लाभार्थियों की संख्या मात्र 416 थी जो उन्हें नागवार गुजरी थी। उनका कहना था कि वे 1000 से कम लाभार्थी वाले कार्यक्रम में नहीं जाते हैं।