NationalUttar Pradesh

35000 रुपये प्रति दिन “लग्जरी टेंट” होगा सबसे महंगा, प्रयाग कुम्भ में

 “कॉन्टिनेंटल फ़ूड” के साथ आप टेंट से लगते गार्डन में टहल भी सकते हैं।

फ्री wifi सुविधा और वातानुकूलित सुविधा से लैस होंगें ये “लग्जरी टेंट”

प्रयागराज में 14 जनवरी शाही स्नान से शुरू होगा अर्द्धकुंभ,4 मार्च तक चलेगा

पौराणिक मान्यताओं,श्रद्धा और आस्था का प्रतीक कुंभ कईं मायनों में अनूठा धार्मिक आयोजन है जिसमें देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य के भागी बनते हैं।

प्रयागराज पहुँचने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश स्टेट टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरशन “इंद्रप्रस्थम” नाम से 5000 टेंट की एक टेंट सिटी बना रही है।

राज्य सरकार के साथ कुल 5 कंपनियां टेंट बना रही हैं।

इनमें से दिल्ली की हितकारी प्रोडक्शन एंड क्रिएशन्स कंपनी लग्जरी टेंट सिटी में 600 टेंट बना रही है। सबसे महंगे टेंट का किराया करीब 35 हजार रुपए होगा। कुल 600 टेंट बनेंगे, जिनमें से 200 लग्जरी (किराया 16 हजार रुपए) और 250 डीलक्स (किराया 12 हजार रुपए) टेंट होंगे।

कुंभ मेले की जानी-मानी लखनऊ की लालू जी एंड संस कंपनी 2500 रुपये प्रति दिन से लेकर 1000 रुपये प्रतिदिन पर टेंट की सुविधा उपलब्ध करवा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!