Crime

हिमालयन इंस्टीट्यूट से एमबीबीएस के दौरान लाखों रुपये छात्रवृत्ति हड़पने का मामला

डोईवाला : फ़र्ज़ी प्रमाण-पत्रों के आधार पर जॉलीग्रांट स्थित स्वामी राम हिमालयन यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के दौरान लाखों रुपये की छात्रवृत्ति हड़पने के आरोप में आज डोईवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज़ किया गया है।

क्या है पूरा मामला ?

मीडिया को जारी कोतवाली डोईवाला के प्रेस नोट में बताया गया है कि हल्द्वानी,जिला नैनीताल के एडवोकेट चंद्रशेखर करगेती द्वारा एक प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें मयंक नौटियाल पुत्र मुन्नालाल नौटियाल निवासी ग्राम घिरोही पोस्ट लकस्यार तहसील कालसी जिला देहरादून के खिलाफ हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जौलीग्रांट देहरादून में एमबीबीएस की शिक्षा ग्रहण करते हुए छात्रवृत्ति /शुल्क प्रतिपूर्ति प्राप्त करने हेतु फर्जी आय प्रमाण पत्र प्राप्त के आधार पर राज्य सरकार से लाखों रुपए छात्रवृत्ति प्राप्त की है।

मयंक पर आरोप है कि उसने अपने पिता मुन्नालाल नौटियाल और तहसील कालसी के राजस्व कर्मियों और समाज कल्याण विभाग के अधिकारीयों से मिलकर फ़र्ज़ी प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लिया जिसके आधार पर उसने ये स्कॉलरशिप प्राप्त की।

इस मामले की पूर्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (एसआईटी) के द्वारा जाँच की गयी थी।

एसआईटी की जाँच और पुलिस के उच्च अधिकारीयों के आदेश पर आज इस मामले में डोईवाला कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

किन धाराओं में दर्ज़ किया गया है मुकदमा ?

मु0अ0सं0 – 10/19 धारा 420/467/468/ 471/120 बी आईपीसी

कौन है जाँच अधिकारी ?

उप निरीक्षक भुवन चंद पुजारी चौकी प्रभारी लालतप्पड थाना डोईवाला

कौन-कौन हैं आरोपी ?

(1) मयंक नौटियाल पुत्र मुन्नालाल नौटियाल निवासी ग्राम घिरोही पोस्ट लकस्यार तहसील कालसी जिला देहरादून हाल दिनकर बिहार बाबूगढ़ विकास नगर देहरादून

(2) मुन्नालाल नौटियाल पुत्र धरमदत्त नौटियाल निवासी उपरोक्त

(3) तत्कालीन क्षेत्र लेखपाल ग्राम घिरोही पोस्ट लकस्यार तहसील कालसी जिला देहरादून

(4) तत्कालीन तहसीलदार तहसील कालसी जनपद देहरादून

(5) तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी देहरादून

(6) तत्कालीन नोडल अधिकारी समाज कल्याण आई.टी. सेल

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!