देहरादून :कांग्रेस सेवा दल कार्यकर्ताओं ने आज डोईवाला चौक पर “ध्वज वंदन” कार्यक्रम का आयोजन किया।
क्या है असली कारण ?
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ को टक्कर :- भारतीय जनता पार्टी को जिस प्रकार आरएसएस के “राष्ट्रवाद” के मुद्दों का राजनैतिक फायदा मिलता रहता है,ठीक उसी तर्ज़ पर कांग्रेस पार्टी के लिए सेवा दल इन्हीं मुद्दों पर सक्रीय रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम करेगा।इसके लिए कांग्रेस सेवा दल ने एक देश व्यापी योजना बनायी है ,जिसके तहत हर महीने के आखिरी रविवार को देश के लगभग 1000 जिलों और शहरों में “ध्वज वंदन” का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
आज कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने डोईवाला चौक पर एकत्रित होकर राष्ट्र-ध्वज को फहराया।मुख्य अतिथि मोहित शर्मा उनियाल ने कहा ,”कांग्रेस पार्टी देश में गाँधी-नेहरू की विचारधारा की पार्टी है जिसने सत्य,अहिंसा,धर्मनिरपेक्षता,सहिष्णुता के मार्ग पर चलना सीखा है,आज का “ध्वज-वंदन” कार्यक्रम इसी राष्ट्रवादी विचारधारा की एक कड़ी मात्र है।”
कांग्रेस सेवा दल के नगर अध्यक्ष,अख़लाक़ साबरी ने कहा कि,”सेवा दल के राष्ट्रिय अध्यक्ष लालजी भाई देसाई की पहल पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ,जिससे देश में राष्ट्रवादी ताकतों को और मजबूती देने का सन्देश पुरे देश में जायेगा। ”
इस अवसर पर हाजी अफ़ज़ल अली और मनीष यादव ने भी अपने विचार रखे।
कार्यक्रम में रिजवान सलमानी, गुलबहार, कृष्ण कुमार, लक्ष्मी देवी, सविता देवी ,बाबूराम, शाहरुख साबरी,हबीब ,अकरम, दिलशाद ,चंदन आदि मौजूद रहे।