DehradunUttarakhand

ऋषिकेश के रोड एक्सीडेंट में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पवार और डोईवाला निवासी व्यक्ति की मौत ,दो अन्य घायल

UKD Leader Trivendra Panwar died in road accident at Rishikesh

Dehradun,25 November 2024 (Rajneesh Pratap Singh tez) : रविवार की रात ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ।

इस हादसे में उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र पवार और डोईवाला के शेरगढ़ निवासी एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक विवाह समारोह के दौरान एक तेज रफ्तार सीमेंट से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों में जा घुसा।

ट्रक की चपेट में आए मुख्य रूप से पांच वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं

इस हादसे में मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल अन्य लोगों को तुरंत एम्स ऋषिकेश ले जाया गया।

पुलिस उपाधीक्षक ऋषिकेश, संदीप नेगी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।

उन्होंने बताया कि मृतकों में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पवार और डोईवाला के शेरगढ़ निवासी एक व्यक्ति शामिल हैं।

घायलों का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

इस दुर्घटना में जानकारी के मुताबिक Majri grant डोईवाला के व्यक्ति की मृत्यु हुई है

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!