दुःखद : ऋषिकेश ट्रक एक्सीडेंट में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार ,डोईवाला के गुरजीत सिंह सहित 3 की मौत
Sad: 3 people including UKD leader Trivendra Pawar and Gurjeet Singh of Doiwala died in Rishikesh truck accident
देहरादून 25 नवंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : बीती रात्रि ऋषिकेश में हुई सड़क दुर्घटना में यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार सहित डोईवाला के शेरगढ़ निवासी गुरजीत सिंह और जतिन नाम के व्यक्ति की मौत हो गयी है
फिलहाल मृतकों का पोस्टमॉर्टेम किया जा रहा है
जिसके बाद उनके शव परिजनों को सौंपे जायेंगें
UKD leader Trivendra Singh Panwar died in a road accident in Rishikesh.
मुख्यमंत्री धामी ने जताया शोक
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष एवं संरक्षक श्री त्रिवेंद्र सिंह पंवार जी के दुर्भाग्यपूर्ण सड़क दुर्घटना में निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
विनम्र श्रद्धांजलि !
दुर्घटनास्थल का वीडियो
कब और कहां हुआ एक्सीडेंट ?
कल रात्रि ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक ( पूर्व में नटराज चौक ) के नजदीक स्थित एक वेडिंग पॉइंट में विवाह समारोह था
इस विवाह समारोह में सम्मिलित होने आये लोगों के वाहन वेडिंग पॉइंट के बाहर खड़े थे
इसी दौरान एक ट्रक के द्वारा यह दुर्घटना हुई है
दुर्घटना लगभग रात्रि 11 बजे की बतायी जा रही है
बेकाबू ट्रक रौंदता चला गया
डोईवाला से ऋषिकेश की दिशा में एक ट्रक ऋषिकेश के इंद्रमणि बडोनी चौक की तरफ तेज रफ़्तार से आया
जिस दौरान ड्राइवर का ट्रक से नियंत्रण खो गया
यह ट्रक पांच वाहनों से टकराता और लोगों को रौंदता चला गया
तो ऐसे हुआ एक्सीडेंट
प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के शेरगढ़ में गुरजीत सिंह ( गज्जी) नाम का एक व्यक्ति रहता था
गुरजीत सिंह की उम्र 35 वर्ष है
उसके पिता का नाम सरदार देवेंद्र सिंह है
बीती रात गुरजीत सिंह एक लाल रंग की कार में ऋषिकेश गये
वह अपने ससुर सरदार सुच्चा सिंह और अपने साले दिलबाग सिंह के साथ ऋषिकेश एक पूर्व राज्यमंत्री के यहां शादी में गये थे
शादी के समारोह में वेडिंग पॉइंट के बाहर गुरजीत सिंह की कार आस-पास की गाड़ियों के बीच फंसी हुई खड़ी थी
वेडिंग पॉइंट से बाहर निकलकर गुरजीत सिंह यूकेडी नेता त्रिवेंद्र सिंह पंवार की कार को बाहर निकलवाने में मदद कर रहे थे
ताकि उनकी अपनी कार बाहर निकल सके
हुई दर्दनाक मौत
इसी दौरान एक तेज रफ़्तार ट्रक वाहनों को टक्कर मारता चला आया
ये सब इतनी तेजी से हुआ कि गुरजीत को संभलने का मौका नही मिला
पलक झपकते ही गुरजीत सिंह का सिर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया
जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी
एक साल पूर्व हुई पिता की मृत्यु
जानकारी के मुताबिक गुरजीत सिंह शेरगढ़ की लाइन नंबर 2 के नजदीक रहता था
उसके पिता सरदार देवेंद्र सिंह का पिछले साल ही देहांत हुआ था
मृतक गुरजीत सिंह के दो छोटे बच्चे हैं
जिनमें एक बेटा और एक बेटी है
प्रसिद्ध पावर लिफ्टर का था भाई
इस दर्दनाक सड़क हादसे में मृतक गुरजीत सिंह डोईवाला के प्रसिद्द पावर लिफ्टर मनप्रीत सिंह हैप्पी का भाई था
मनप्रीत सिंह ( हैप्पी ) का नुन्नावाला में Workout Zone वर्कआउट जोन नाम से एक जिम है
मनप्रीत सिंह 3 बार के नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट और 2 बार स्ट्रांग मैन का खिताब हासिल कर चुके हैं
आज सुबह हुई तीसरी मृत्यु
इस एक्सीडेंट में दिल्ली के रिठाला,रोहणी के रहने वाला जतिन गंभीर रूप से घायल हो गया था
जतिन को उपचार के लिए ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया
जहाँ आज सुबह उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी है
जतिन की उम्र 23 वर्ष है
उसके पिता का नाम पवन सिंह है
ट्रक चालक गिरफ्तार
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नटराज चौक के पास देहादून जाने वाले फ्लाईओवर के नीचे के रास्ते से ट्रक संख्या UK14CA 3234 मुख्य़ सड़क पर ऊपर चढ रहा था
तो ट्रक की गति अधिक होने के कारण सडक किनारे खडे वाहनो को ट्रक ने टक्कर मारकर वाहनो को क्षतिग्रस्त किया
एव वाहनों के पास खडे 03 व्यक्तियो को भी ट्रक द्वारा टक्कर मारी गई
जिससे तीनो व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गये
दौराने उपचार 02 व्यक्तियों की मृत्यु हुई,
01 का उपचार एम्स अस्पताल में चला ,आज प्रातः दौरान उपचार जतिन की भी मृत्यु हो गई।
ट्रक को कब्जे मे लेकर ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है
कौन है ट्रक चालक ?
इस एक्सीडेंट का आरोपी ट्रक चालक विजय कुमार पुत्र गजेन्द्र है
उसकी उम्र 40 वर्ष है
वह रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि के गांव रूमसी का रहने वाला है