बुल्लावाला में शहीद उधम सिंह की 125वीं जयंती पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित
Tribute ceremony organized on the 125th birth anniversary of Shaheed Udham Singh in Bullawala

देहरादून,26 दिसंबर 2024 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज बुल्लावाला में शहीद स्मारक पर शहीद उधम सिंह की 125वीं जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में ग्रामीण और स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और महान शहीद को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
कौन थे शहीद उधम सिंह
मनोज कांबोज ने कार्यक्रम में शहीद उधम सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनका जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के सुनाम में हुआ था।
उन्होंने 13 अप्रैल 1919 को बैसाखी के दिन जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार का बदला 21 वर्षों के बाद लंदन जाकर लिया,
जहाँ उन्होंने जनरल औडवायर की गोली मारकर हत्या कर दी।
31 जुलाई 1940 को अंग्रेज सरकार ने लंदन में शहीद उधम सिंह को फांसी दे दी।
उनकी अस्थियां 1977 में तत्कालीन राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के प्रयासों से भारत लाई गईं।
मनोज कांबोज ने युवाओं से एक विशेष अपील की कि वे नशे से दूर रहें और शहीद उधम सिंह के जीवन से प्रेरणा लेकर देश की प्रगति में अपना योगदान दें।
ये लोग रहे उपस्थित
परमिंदर सिंह,नरेश कंबोज,विनय कुमार,विजय कुमार,देवपाल,निशांत कांबोज,सर्वेश कुमार,चंद्र प्रकाश पाल,मुकेश कुमार,दिनेश कांबोज,संजय विमल शर्मा
स्कूली छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.