
सटीक और विश्वसनीय न्यूज़ के लिए
“यूके तेज” से जुड़ें
व्हाट्सप्प करें 8077062107
देहरादून : आज डोईवाला के लच्छीवाला में ट्रेन से टकराने के कारण एक हथिनी की दर्दनाक मौत हो गई।
दुर्घटनास्थल पर पहुँची वन विभाग के चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम कर हथिनी के शव को दफना दिया।
लच्छीवाला के वन रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि
रेलवे के गश्ती दल ने वन विभाग को सूचना देते हुए बताया की लच्छीवाला और हर्रावाला के बीच
रेलवे track पर ट्रेन से टकराने से हथिनी की मौत हो गई है।
सूचना मिलने पर वन विभाग के उच्चाधिकारी वन संरक्षक पी. के. पात्रो, डी एफ ओ राजीव धीमान,
एस डी ओ समेत तमाम अधिकारी दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
वन विभाग के वरिष्ठ वेटेनरी dr.राकेश नौटियाल, dr.अमित ध्यानी तथा
उनकी टीम द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम कर कार्य स्थल पर दफनाया गया।
इस हथिनी की अनुमानित उम्र 35 से 40 साल बतायी जा रही है।
ट्रेन से हथिनी की मौत पर पशु प्रेमियों ने शोक प्रकट करते हुए इसे दुखदायी घटना बताया है।