डोईवाला में हमलावार आवारा सांड को पकड़कर भेजा देहरादून
Stray bull attacked in Doiwala caught and sent to Dehradun
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला में आतंक का पर्याय बने हमलावर आवारा सांड को नगर पालिका डोईवाला के द्वारा कार्रवाई करते हुये एक संस्था की मदद से पकड़कर देहरादून भिजवाया गया है
संस्था की मदद से पकड़ा ‘हमलावर सांड’
नगर पालिका परिषद डोईवाला द्वारा कार्रवाई करते हुये देहरादून के हरिओम आश्रम से सम्पर्क किया गया
जिसके द्वारा आज हमलावर सांड को चिन्हित किया
जिसे लच्छीवाला से पीछा करते हुए डोईवाला की पुरानी तहसील परिसर से पकड़ा गया है
इसको देहरादून के विकासनगर अंतर्गत तिमली स्थित हरिओम आश्रम भेजा गया है
जहां इसे आश्रय प्रदान किया जायेगा
आक्रामक गौवंश को पकड़ने हेतु टीम में निकाय के सेनेटरी इंस्पेक्टर सचिन रावत,सुरेंद्र,नीरज,आकाश,सोनू शुभम,पप्पू यादव शामिल रहे
आवारा सांड का आतंक
बीते कुछ सप्ताह से डोईवाला के मुख्य बाजार में निराश्रित गोवंश राहगीरों और स्थानीय व्यापारियों के लिए मुसीबत का सबब बने हुए हैं
इनमें से एक आवारा सांड हमलावार हो गया था
जिसके द्वारा हमला करते हुये एक बुजुर्ग महिला और एक व्यक्ति को घायल कर दिया गया था
कार्रवाई को बताया अपर्याप्त
इस घटना से प्रभावित महिला के पुत्र और स्थानीय व्यापारी बीनू चावला ने इस कार्रवाई को नाकाफी बताया है
उनका कहना है की डोईवाला की सड़कों पर अब भी काफी आवारा सांड घूम रहे हैं
जिनसे निजात दिलाने की आवशयकता है
व्यापारियों ने लगायी थी गुहार
इस मामले में रेलवे रोड डोईवाला के व्यापारियों के द्वारा पूर्व सभासद विजय बख्शी के नेतृत्व में एसडीएम डोईवाला और नगर पालिका परिषद से गुहार लगायी गयी थी
जिसके बाद नगर पालिका परिषद ने आज कार्रवाई करते हुए चिन्हित आवारा सांड को पकड़वाकर देहरादून भिजवा दिया है