आंतकियों से मुठभेड़ में उत्तराखंड के डोईवाला निवासी कैप्टन दीपक सिंह शहीद
Captain Deepak, resident of Doiwala, Uttarakhand martyred in encounter with terrorists
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें उत्तराखंड के एक कैप्टन शहीद हो गये हैं
उनके निधन पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी शोक-संवेदना व्यक्त की है
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने एक बैठक की है
जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल और सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी भी शामिल हुए
प्राप्त जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई
जिसमें भारतीय सेना के 48 नेशनल राइफल्स के कैप्टन दीपक सिंह शहीद हो गए हैं
वह सिग्नल अधिकारी के पद पर तैनात थे
उनकी उम्र 25 वर्ष बतायी जा रही है
वे वर्ष 2020 को सेना में कमीशन हुए थे।
जानकारी के मुताबिक वह मूल रूप से उत्तराखंड के कुमाऊं रेंज के रहने वाले थे
वर्तमान में वह डोईवाला विधानसभा अंतर्गत हर्रावाला स्थित विंडलास रिवर वैली के एक फ्लैट में रह रहे थे
शहीद कैप्टन दीपक सिंह के पिता महेश सिंह उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय से सेवानिवृत्त बताये जा रहे हैं
शहीद कैप्टन स्व0 दीपक सिंह पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड अभिनव कुमार, के पूर्व गोपनीय सहायक सेवानिवृत्त महेश सिंह के सुपुत्र थे।
इनके पिता महेश सिंह दिनांक 30 अप्रैल, 2024 को सेवानिवृत्ति हुए।
शहीद कैप्टन दीपक सिंह के दो बहनें हैं
जिनमें से एक बहन का विवाह पिछले साल हुआ है
आज रात्रि तक उनके परिजनों के हर्रावाला के फ्लैट पर पहुंचने की संभावना है
अभी तक की जानकारी के अनुसार कल उनके पार्थिव शरीर को सम्मान सहित उनके फ्लैट पर लाया जायेगा
जिसके बाद उसका सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जायेगा
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने व्यक्त की संवेदना
डोडा, जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैन्य भूमि उत्तराखण्ड के वीर सपूत कैप्टन दीपक सिंह जी को कोटिशः नमन।
माँ भारती की सेवा में आपका ये बलिदान सदैव युवाओं में राष्ट्रभक्ति का संचार करता रहेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
॥ॐ शांति॥