DehradunUttarakhand

डोईवाला में एक्स-रे,अल्ट्रासाउंड,सर्जरी आदि से लैस पशु चिकित्सालय का हुआ भूमि पूजन

Bhoomi pujan of veterinary hospital equipped with X-ray, ultrasound and surgery done in Doiwala

देहरादून ( आर पी सिंह ) : आज डोईवाला के माजरी ग्रांट में एक पशु चिकित्सालय का भूमि-पूजन किया गया है

अनुमानित सवा छह करोड़ की लागत से बनने वाले इस हॉस्पिटल में पशुओं के उपचार की कईं सुविधाओं के होने का दावा किया गया है

इस मौके पर हरिद्वार सांसद,स्थानीय विधायक सहित भाजपा कार्यकर्त्ता और स्थानीय जनता उपस्थित रही

स्टेट ऑफ़ द आर्ट हॉस्पिटल

हरिद्वार सांसद और पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को डोईवाला के माजरीग्रांट में पशु चिकित्सालय का भूमि पूजन किया।

इस दौरान स्थानीय विधायक बृज भूषण गैरोला भी रहे।

इसकी लागत ₹625.40 लाख है

यह अपने आप में बड़े पशुओं हेतु बनने वाला राज्य का पहला स्टेट ऑफ आर्ट हॉस्पिटल होगा

यह पशु चिकित्सालय लगभग दो बीघा में बनने जा रहा है

यह पशु चिकित्सालय सभी सुविधाओं से युक्त होगा।

अल्ट्रासाउंड एक्स-रे ,सर्जरी आदि से लैस

सांसद रावत ने कहा कि छोटे जानवरों जैसे बिल्ली कुत्ता आदि के लिए तो पहले ही देहरादून में चिकित्सालय मौजूद है।

लेकिन बड़े जानवरों के लिए कोई चिकित्सालय मौजूद नहीं था

ऐसे में बड़े पशुओं जैसे गाय,भैंस, घोड़ा आदि के लिए यह चिकित्सालय लाभदायक सिद्ध होगा

और इस चिकित्सालय में अल्ट्रासाउंड एक्स-रे ,सर्जरी आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी ।

श्री रावत ने कहा कि इस चिकित्सालय के डोईवाला क्षेत्र में बनने से किसानो को तो लाभ होगा ही पशुपालन करने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पशु चिकित्सालय के शिलान्यास से भविष्य में राज्य के पशुधन को अत्यंत लाभ मिलेगा।

पूरे प्रदेश के लिये एक सौगात

डोईवाला विधायक बृज भूषण गैरोला ने कहा कि है डोईवाला के लिए ही नहीं बल्कि यह पूरे प्रदेश के लिए एक सौगात है

इसके लिए उन्होंने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा और हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद सिंह रावत का आभार जताया

उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग को यदि और अधिक भूमि की जरूरत हुई तो उसको पूरा करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जाएगा

ये रहे उपस्थित

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख भगवान सिंह पोखरियाल ,अनिल पाल ,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजकुमार ,विक्रम सिंह नेगी,निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी ,मनीष नैथानी,राजकुमार, चंद्रभान सिंह पाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वीएस कापड़ी, शीला बहुगुणा ,ईश्वर रौथाण, पंकज रावत, गुरजीत सिंह लाडी के अलावा स्थानीय लोगो मौजूद थे।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!