Dehradun

देहरादून के व्यक्ति की थानों रोड़ पुल के नजदीक डूबने से हुई मौत

A person from Dehradun died due to drowning near Thano Road Bridge

देहरादून,27 जुलाई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज एक दुखद हादसे में देहरादून निवासी एक व्यक्ति की पानी में डूबने से मौत हो गयी है.

इस घटना की जानकारी मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टुकड़ी ने मृतक के शव को बाहर निकाला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून के कारगी चौक के नजदीक दीपक नाम का एक व्यक्ति रहता था उसकी उम्र 30 वर्ष थी.

देहरादून के थानों रोड़ पर सोडा सरौली पुल के नजदीक दीपक पानी में डूब गया.

जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी.

घटनास्थल पर अत्याधिक दलदली भूमि और गहरे पानी से भरे गड्ढे थे.

सूचना मिलते ही SDRF पोस्ट सहस्त्रधारा से रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

मौके पर पहुंचने पर टीम को ज्ञात हुआ कि घटनास्थल पर दलदली भूमि और गहरे पानी से भरे गड्ढे के कारण रेस्क्यू में कठिनाई हो रही थी.

SDRF टीम द्वारा परिस्थिति का आकलन कर उपकरणों की सहायता से सघन तलाशी अभियान चलाया गया.

लगातार प्रयासों के पश्चात SDRF टीम ने शव को कांटे के माध्यम से पानी से बाहर निकाल लिया.

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!