डोईवाला में श्री शनि जन्मोत्सव की धूम, 27 मई को सुंदरकांड, भजन-कीर्तन और भंडारे का आयोजन
Celebration of Shri Shani Janmotsav in Doiwala, Sundarkand, Bhajan-Kirtan and Bhandara organized on 27th May

देहरादून,25 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : डोईवाला के देहरादून रोड स्थित मनोकामना सिद्ध पीठ मंदिर अग्रवाल धर्मशाला में श्री शनि जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में एक भव्य धार्मिक आयोजन की तैयारी चल रही है.
पंडित रमेश डंडरियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार, 27 मई 2025 को यह आयोजन बड़े उत्साह के साथ मनाया जाएगा
पूरे दिन चलेगा धार्मिक कार्यक्रम:
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 9:00 बजे सुंदरकांड पाठ से होगी,
जिसके बाद प्रातः 10:00 बजे से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू होगा,
जो भक्तों को भक्तिमय माहौल में सराबोर कर देगा
श्री शनि जन्मोत्सव के इस पावन अवसर पर दोपहर 12:00 बजे से भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा,
जिसमें सभी भक्त प्रसाद ग्रहण कर सकेंगे.
पंडित रमेश डंडरियाल ने बताया कि यह आयोजन सभी शनि भक्त जनों के सहयोग से संभव हो रहा है
शनि देव की कृपा का महत्व:
पंडित डंडरियाल ने सभी श्रद्धालुओं से इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने और पुण्य कमाने का आग्रह किया है
उन्होंने बताया कि जीवन में सफलता के लिए शनि देव महाराज की कृपा अत्यंत जरूरी होती है
न्याय और कर्मफल के देवता:
पंडित रमेश डंडरियाल ने धार्मिक मान्यताओं का उल्लेख करते हुए बताया कि ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि को ही सूर्यदेव और माता छाया के पुत्र, न्याय और कर्मफल के देवता, भगवान शनिदेव का जन्म हुआ था.
शनिदेव को कर्मों का फल देने वाला देवता माना जाता है.
वे अच्छे कर्मों का शुभ फल देते हैं और बुरे कर्मों का दंड
इसलिए शनि जन्मोत्सव का दिन विशेष महत्व रखता है,
खासकर उन लोगों के लिए जो शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या, या शनि की महादशा से पीड़ित हैं.
श्री डंडरियाल ने आगे बताया कि शनिदेव को प्रसन्न करने से व्यक्ति को मानसिक शांति, स्थिरता, समृद्धि और सुख-शांति प्राप्त होती है.
उनकी कृपा से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के साथ-साथ धन लाभ भी होता है.
यह आयोजन निश्चित रूप से डोईवाला और आसपास के क्षेत्रों के शनि भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव होगा.