
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपने पैर जमाने के भरसक प्रयास कर रही है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से लेकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद भगवंत मान उत्तराखंड के कई दौरे कर चुके हैं
अब उनकी यह पकड़ गांव गली तक हो इसके लिए भी आम आदमी पार्टी अपने पूरे जतन कर रही हैं
वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
“यूके तेज” से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107
PRIYANKA PRATAP SINGH
देहरादून : 3 दिसंबर यानी कल दिल्ली के मंत्री डोईवाला के तेलीवाला में एक जनसभा करने जा रहे हैं
गौरतलब है कि तेलीवाला एक मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है
और यह कांग्रेस के वोट बैंक के तौर पर जाना जाता है
दिल्ली के मंत्री की जनसभा के द्वारा आम आदमी पार्टी सीधे-सीधे कांग्रेस के वोट बैंक में सेंध लगाने की कोशिश कर रही है
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम चार दिनों के उत्तराखंड दौरे पर है.

राजेंद्र पाल गौतम 30 नवंबर को विकास नगर और सहसपुर पहुंचे थे
1 दिसंबर को देहरादून कैंट और मसूरी
2 दिसंबर को 10 बजे रायपुर व 3 बजे धर्मपुर और
3 दिसंबर को 10 बजे राजपुर रोड व 3 बजे डोईवाला पहुचेगे
जहां पर वह डोईवाला के तेलीवाला में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
जहा वह जनता को दिल्ली सरकार के कार्यों की नीतियों के बारे में बताएंगे
दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा चलाई जा रही पॉलिसी के अनुभव साझा करेंगे।
और उत्तराखंड में सरकार बनने पर कार्यो के रोडमैप के बारे में अवगत करायेगे।
प्रेस कॉन्फ्रेस में विजय पाठक, सरदार प्यारा सिंह ,सरदार भजन सिंह, सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे