जॉलीग्रांट एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर बनी संघर्ष समिति,जनता ने भरी हुंकार
Struggle committee formed regarding expansion of Jolly Grant Airport, public roared

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : देहरादून विमानपत्तन के विस्तारीकरण को लेकर विस्थापन की जद में आ रहे स्थानीय लोगों के द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर एक संघर्ष समिति का गठन किया गया
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्थापितों के द्वारा इस मामले में यह तीसरी बैठक की गयी है
जिसमें एक औपचारिक संघर्ष समिति की घोषणा की गयी है
संघर्ष समिति का गठन
आज अठूरवाला के वार्ड 7 स्थित भैरों मंदिर में स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा एक संघर्ष समिति का गठन किया गया
जिसमें मंजीत सजवाण को अध्यक्ष,राजेश सिंह उपाध्यक्ष,दिनेश सजवाण सचिव,बादळ सजवाण कोषाध्यक्ष,सह सचिव सोनू सजवाण,मीडिया इंचार्ज राकेश सजवाण और विपुल सजवाण को बनाया गया है
क्या कहा सागर मनवाल ने
नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि रहे कांग्रेस नेता सागर मनवाल ने कहा कि टिहरी विस्थापन का दंश झेल रहे लोग एक बार फिर देश हित में अपने योगदान को तैयार हैं
लेकिन हमारी मांग है कि हमें एयरपोर्ट के सामने उपलब्ध सरकारी जमीन पर सभी को एक साथ बसाया जाए
श्री मनवाल ने बताया कि लगभग 25-30 बीघा सरकारी जमीन अठूरवाला में उपलब्ध है
जहां एयरपोर्ट विस्थापितों को पुनः बसाया जा सकता है
श्री मनवाल ने मांग की है कि जॉलीग्रांट के एयरपोर्ट विस्थापितों के मामले में हनुमंत राव कमेटी की अनुशंसा के अनुरूप विस्थापन किया जाये
क्या कहा दिनेश सजवाण ने
भाजपा नेता दिनेश सजवाण ने कहा कि हम अपनी क्षेत्रीय विधायक,सांसद के सामने अपना विषय रखेंगें जिनके माध्यम से इसका हल निकालने के प्रयास किये जायेंगें
क्या कहा मंजीत सिंह ने
जॉलीग्रांट एयरपोर्ट को लेकर गठित संघर्ष समिति के अध्यक्ष मंजीत सिंह ने कहा कि हमें जमीन के बदले जमीन दी जाये
प्रत्येक परिवार को 5 बीघा जमीन दी जाये एक व्यस्क व्यक्ति को एक परिवार माना जाये
इसके अलावा शैक्षिक योग्यता के अनुसार प्रत्येक परिवार से एक व्यक्ति को एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा नौकरी दी जाए
इस अवसर पर दिनेश सजवाण,सागर मनवाल,ध्यान सिंह,युद्धवीर सिंह,आशीष सजवाण,आयुष पंवार,संजय सिंह,धर्मेंद्र सिंह,देवेंद्र सिंह,रमेश सिंह,देवेंद्र,मंजीत,विक्रम सिंह, लक्ष्मण सिंह,खेम सिंह,रविंद्र ,राजेश,कमला देवी,बीनू,बीना सजवाण,रश्मि,वर्षा,ममता सजवाण,बबिता तड़ियाल,राजकुमारी सेमवाल,रेखा देवी ,बसंती देवी,लक्ष्मी,बसंती,सुधा,सविता,पंचदेइ,जुमला देइ ,कमला,पंकज,राम सिंह,सुरेश ,प्रदीप कुमार वालिया,नरेश,मुकेश,गोपाल सिंह,राहुल आदि उपस्थित रहे