DehradunNationalSportsUttarakhand
गलज्वाड़ी की अंजना के भारतीय महिला फुटबाल टीम में सेलेक्शन पर मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई

वेब मीडिया के विश्वसनीय नाम
यूके तेज से जुड़ने के लिये
वाट्सएप्प करें 8077062107

रजनीश प्रताप सिंह ‘तेज’
देहरादून : राजधानी देहरादून के गलज्वाड़ी इंदिरानगर के मन बहादुर थापा की पुत्री अंजना थापा का भारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम (अंडर 20) में चयन हुआ है।
आज अंजना थापा ने स्थानीय विधायक तथा राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से उनके शिविर कार्यालय में भेंट की।
अंजना राष्ट्रीय टीम के साथ उड़ीसा में कैम्प करके आई हैं।
कैबिनेट मंत्री द्वारा अंजना को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे राज्य में एक से बढ़ कर एक प्रतिभाएं हैं। अंजना ने क्षेत्र का तथा राज्य का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर गलज्वाड़ी की प्रधान लीला शार्मा तथा अंजना के पिता मन बहादुर थापा भी उपस्थित रहे।