डोईवाला के भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे रोड एक्सीडेंट, बोलेरो कार पलटी
Road accident, Bolero car overturned under Bhaniyawala flyover of Doiwala.
देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज़ ) : आज सुबह डोईवाला में एक सड़क दुर्घटना हो गई
जिसमें एक कार से टकराकर बोलेरो वाहन सड़क पर पलट गया
इस दुर्घटना में किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 7:45 बजे यह सड़क दुर्घटना हुई है
यह सड़क दुर्घटना भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे हुई है
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून की दिशा से एक तेज रफ्तार बोलेरो वाहन हेडलाइट ऑन करके होरन बजाता हुआ अत्यधिक तीव्र गति से फ्लाई ओवर के नीचे से आ रहा था
इसी दौरान भानियावाला से Tata Punch टाटा पंच कार में सवार गोकुल सेमवाल नाम का व्यक्ति अपने परिवार के साथ डोईवाला की दिशा में आ रहा था
भानियावाला फ्लाईओवर के ठीक नीचे बोलेरो वाहन ने तेज रफ्तार में Tata Punch टाटा पंच कार को टक्कर मार दी
जिसके बाद यह बोलेरो वाहन सड़क पर पलट गया है
इस बोलेरो वाहन पर भारत सरकार राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परिवहन मंत्रालय का बोर्ड लगा हुआ है
इस दुर्घटना में गोकुल सेमवाल ने UKTEZ ( यूके तेज ) से बात करते हुए बताया कि बोलेरो कार की टक्कर से उनके कार के सभी एयरबैग खुल गए
जिसकी वजह से उनकी जान बच गई
अन्यथा कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी
उन्होंने कहा कि आज एयरबैग की वजह से ही छोटे-छोटे बच्चों और उनके परिवार की जान बच पाई है
गनीमत यह रही कि सड़क दुर्घटना में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है
दुर्घटनास्थल पर चीता पुलिस पहुंच गई है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है