CrimeDehradun

ऋषिकेश: आईडीपीएल श्मशान घाट के पास गंगा में डूबीं तीन बच्चियां, दो की मौत, एक सकुशल बची

Rishikesh: Three girls drowned in Ganga near IDPL crematorium, two died, one survived safely

देहरादून,30 मई 2025 ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : ढालवाला स्थित आईडीपीएल श्मशान घाट के पास आज एक दुखद घटना में गंगा नदी में डूबने से तीन बच्चियां प्रभावित हुईं।

इनमें से दो के शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद कर लिए हैं, जबकि एक बच्ची को स्थानीय लोगों ने सकुशल बचा लिया था।

आज दोपहर सिटी कंट्रोल रूम ऋषिकेश से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि आईडीपीएल श्मशान घाट के पास दो बच्चे डूब गए हैं,

जिसके बाद उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में पोस्ट ढालवाला से एसडीआरएफ टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचने पर एसडीआरएफ टीम को पता चला कि तीन बच्चियां नदी में नहाते समय डूब गईं।

स्थानीय लोगों ने 10 वर्षीय अंजली पुत्री श्री भगत बहादुर निवासी शिवलोक चौक गली नं 06 आईडीपीएल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।

एसडीआरएफ टीम ने शेष दो बच्चियों की तलाश शुरू की और गहन तलाशी अभियान के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए।

मृत बच्चियों की पहचान नेहा पुत्री श्री लालबहादुर (उम्र 13 वर्ष) निवासी शिवलोक चौक गली नं 06 आईडीपीएल और अंजली पुत्री श्री दीपक (उम्र 14 वर्ष) निवासी शिवलोक चौक गली नं 06 आईडीपीएल के रूप में हुई है।

दोनों शवों को आवश्यक कानूनी कार्यवाही के लिए जिला पुलिस को सौंप दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक का माहौल है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!