CrimeDehradun

डोईवाला की थानों रोड पर एक्सीडेंट में एक महिला की मौत

One woman died in an accident on Thano Road in Doiwala

 

देहरादून ( रजनीश प्रताप सिंह तेज ) : आज सुबह डोईवाला के थानों क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गयी है

एक वाहन की टक्कर से महिला की मृत्यु हुई है

पुलिस द्वारा इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है

मॉर्निंग वॉक पर थी महिला

आज सुबह निर्मला देवी नाम की एक महिला मॉर्निंग वॉक के लिए निकली थी

निर्मला देवी रायपुर अंतर्गत भोपाल पानी की रहने वाली थी

वह सोडा सरोली से बड़ासी की तरफ मॉर्निंग वॉक के लिए जा रही थी,

जंगलात बैरियर के पास पीछे से किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गयी

जिसके बाद वह वाहन रायपुर की तरफ भाग गया।

महिला की हुई मृत्यु

इस दुर्घटना के बाद तत्काल 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी रायपुर अस्पताल पहुंचाया गया,

जहाँ चिक्तिसकों द्वारा उपरोक्त घायल महिला को मृत घोषित किया गया।

महिला की पहचान श्रीमती निर्मला देवी पत्नी श्री बलदेव सिंह, उम्र- 63 वर्ष,

निवासी भोपाल पानी थाना- रायपुर के रूप में हुई।

मृतका निर्मला देवी का पुत्र भी मौके पर मौजूद था

पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई 

मृतका के शव को पोस्टमार्टम हेतु कोरोनेशन अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।

पंचायतनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है।

दुर्घटना कारित करने वाले अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!