DehradunHealthNationalUttarakhand

“आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस” (AI) और “डाटा साइंस” के मंथन को SRHU में जुटे देश-विदेश के वैज्ञानिक

देश के सर्वश्रेष्ठ न्यूज़ चैनल “आज तक” से
प्रशिक्षण प्राप्त रजनीश सैनी द्वारा संचालित
न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें 8077062107
-एसआरएचयू में डेटा साइंस पर कार्यशाला शुरू
-देश-विदेश से जुटे वैज्ञानिक तीन दिनों तक करेंगे मंथन

देहरादून : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (SRHU) में डेटा साइंस एवं मशीन लर्निंग पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू हो गयी है।

SRHU में डेटा साइंस एवं मशीन लर्निंग पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला शुरू

जिसमें पहले दिन देश-विदेश से आये वैज्ञानिकों ने डेटा साइंस और इसके महत्व के विषय में जानकारी दी।

कम्यूनिटी मेडिसिन विभाग एवं कैंसर रिसर्च इंस्टीट्यूट के संयुक्त तत्वावधान में यहां इंडो-यूके कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।

उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुये डाॅ. आशा चंदोला ने कहा कि डाटा साइंस एक तरह का ज्ञान है जिसमें हम जानकारी को एक साथ एकत्रित करते है, जिससे की हम उसका लाभ स्वास्थ्य, व्यवसाय, तकनीकी क्षेत्र में ले सके।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में इसका बहुत अच्छा उपयोग हो सकता है क्योंकि प्रतिदिन चिकित्सक कई तरह की बीमारियों व सर्जरी करते है।

सबके लक्ष्ण और प्रकार अलग तरह के होते है

अगर इस डाटा को संग्रह कर लिया जाये तो यह कई तरह के शोध में उपयोगी साबित हो सकता है।

नाॅटिंघम ट्रेंट युनिवर्सिटी युनाइटेड किंगडम के डाॅ. ग्राहम आर बाॅल ने कहा,”डाटा साइन्स बिजनेस के निर्णय लेने में काफी काम आता है।

यह डाटा को बड़े ही सही तरीके से इस्तेमाल करता है और उसे उपयोगी बनाता है जिससे की हम उसे इस्तेमाल कर सकें।

डाटा से जो हम निर्णय लेते हैं वह हमे काफी लाभ देता है और काम करने की क्षमता को भी बढ़ा देता है।

डाटा साइन्स लोगों की भर्ती में भी काफी काम आता है जैसे की लोगो की आंतरिक कार्यों में जैसे की जो लोग आगे की स्टेज के लिए चुने गए हैं तो उनको भी डाटा साइन्स को इस्तेमाल करके इसी तरीके से छांटा जाता है।

इस अवसर पर उन्होंने डाटा साइंस में प्रयुक्त होने वाले टूल्स व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के उपयोग को उपस्थित प्रतिभागियों को समझाया।

कार्यशाला में मेडिकल, मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर प्रति कुलपति डाॅ. विजेन्द्र चैहान, सीआरआई निदेशक डाॅ. सुनील सैनी, डीन डाॅ. मुश्ताक अहमद,

कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डाॅ. जयंती सेमवाल, डाॅ. रुचि जुयाल, डाॅ.निक्कू यादव,

डाॅ. नेहा शर्मा, अंकित सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!