Politics

विजय बख्शी ने नए सभासदों को दिखाई राह, ठण्ड में ‘अलाव’ जलाने की रखी मांग

देहरादून :पुरे देश सहित उत्तराखंड में सर्द हवाओं के साथ ही ठण्ड बढ़ने के कारण हर खास और आम जाड़े की चपेट में है।प्रत्येक वर्ष शीतलहर की चपेट में आकर बड़ी संख्या में बेघर-गरीब लोगों की मौत हो जाती है। जिसके चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा रैन-बसेरा बनाये जाने के साथ ही सर्दियों से राहत के लिए ‘अलाव’ जलाने की भी व्यवस्था की जाती है।

पूर्व सभासद विजय बख्शी ने इलाके में बढ़ती सर्द हवाओं के साथ ही ठण्ड को देखते हुए नगर पालिका डोईवाला के  अधिशासी अधिकारी विजय चौहान और नगर पालिका अध्यक्षा सुमित्रा मनवाल को क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था करने को लेकर एक मांग पत्र सौंपा है।

अभी नए बने सभासद जहां अपने-अपने वार्डों में बिजली-पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं वहीं डोईवाला के वार्ड नंबर 3 के पूर्व सभासद विजय बख्शी ने अपने पुराने राजनैतिक अनुभव को देखते हुए जैसे ही ठण्ड का प्रकोप बढ़ा तुरंत ही नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को क्षेत्र में लकड़ी के अलाव जलाने की मांग रख दी है।

विजय बख्शी ने बताया कि विजय चौहान,अधिशासी अधिकारी ने जल्द ही एक-दो दिनों के भीतर क्षेत्र में अलाव जलाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।

कहां -कहां की अलाव जलाने की मांग :-

विजय बख्शी ने प्रमुख रूप से अठूरवाला,जॉलीग्रांट,भानियावाला,नुन्नावाला,केशवपुरी,राजीवनगर,त्रिघराट के अलावा डोईवाला चौक,रेलवे रोड,पी.एन.बी. के सामने,शुगर मिल चौक,चांदमारी चौक,प्रेमनगर बाजार,कुड़कावाला,सत्तीवाला,टोंगिया,मिस्सरवाला,तेलीवाला,बाज़ावाला और खत्ता

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!