CrimeDehradunExclusive

रेलवे पुलिस ने डोईवाला के युवक को पकड़ा,लेपटॉप,मोबाइल और टेबलेट जब्त,रेल टिकट की अवैध बुकिंग का है आरोप

सटीक,विश्वसनीय और निष्पक्ष न्यूज़ के लिए
रजनीश सैनी द्वारा संचालित न्यूज़ वेब चैनल
“यूके तेज” से जुड़ें 8077062107

 देहरादून : रेल टिकट की अवैध बुकिंग के आरोप में रेलवे पुलिस ने डोईवाला के एक युवक को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी की खबर लगते ही डोईवाला के इसी प्रकार का काम करने वालों में हड़कंप मच गया है। 

रेलवे को प्राप्त सूची के अनुसार अभी कुछ और व्यक्तियों की गिरफ्तारी होनी है।

दिल्ली स्थित साइबर सेल ने दी जानकारी :—

रेल पुलिस फाॅर्स (RPF) के एक अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली स्थित साइबर सेल से जानकारी मिली जिसके आधार पर देहरादून से रेलवे पुलिस फाॅर्स की एक टीम डोईवाला पहुंची।

जिसके द्वारा आज दोपहर डोईवाला के एक युवक को चौक बाजार स्थित दुकान से गिरफ्तार किया गया है।

रेलवे पुलिस की टीम ने आरोप के अनुसार इस युवक से रेल टिकटों की अवैध बुकिंग के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल फोन,लेपटॉप और टेबलेट को जब्त कर लिया है।

क्या है आरोप :—

भारतीय रेलवे के दिल्ली ऑफिस के रिकॉर्ड के मुताबिक यह युवक 2018 से पर्सनल आईडी पर बड़ी संख्या में रेलवे टिकट की बुकिंग कर रहा था जिससे यह साइबर सेल के रडार पर आ गया।

रेलवे के नियमानुसार पर्सनल आई डी पर कोई भी व्यक्ति अपने और अपने परिवार के टिकट बुक कर सकता है। परन्तु इस आई डी से व्यापार के उद्देश्य से टिकट बनाना अपराध (Crime) है।

क्या है धारा और सजा :—

भारतीय रेल टिकटों के अवैध व्यापार के आरोप में इस युवक को रेलवे एक्ट धारा 143 के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इस रेल अधिनियम के तहत अधिकतम 3 वर्ष की सजा अथवा अधिकतम 10000 रुपये का जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है।  

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!