डोईवाला : सीआरपीएफ के जवानों पर जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के विरोध में आज बुल्लावाला के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के छात्रों और अध्यापकों ने एक रैली निकल कर अपना आक्रोश व्यक्त किया।
जम्मू कश्मीर के अवंतीपुरा के पास गोरीपोरा में हुए हमले में सीआरपीएफ के 44 जवानों के शहीद हो गए थे।
आज स्कूल की ओर से निकाली गयी रैली में छात्रों ने “हिंदुस्तान जिंदाबाद” ,”देश के शहीदों की जय” के नारे लगाए।
इस मौके पर स्कूल के संस्थापक जसविंदर सिंह ने कहा कि 2 दिन पहले आतंकवादियों द्वारा की गई नापाक करतूत पर भारत वासियों को गहरा दुख हुआ है, हमले में शहीद हुए हमारे देश के जांबाजों की शहादत को यह देश नमन करता है। साथ ही उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मुंह तोड़ जवाब देने की जरूरत है।
स्कूल छात्र,स्टाफ और गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी।
श्रद्धांजलि देने वालों में स्कूल स्टाफ जसविंदर सिंह, मुहम्मद आरिफ, फहीम अहमद, नरेंदर,रुख़्साना ,अंजलि, मोनिका, शबनम, जावेद हुसैन, दीपक रावत, बीरू, राजेन्दर तड़ियाल, सुभाष कुमार,कृपाल, राशिद अली, पूजा थापा के साथ ही स्कूली छात्र मौजूद रहे।