Dehradun

शहीदों को समर्पित रहा कौशल्या बोरा फाउंडेशन का सिमलास में किसान मेला

आप वीडियो देखिएगा :-

देहरादून : डोईवाला के सिमलास गांव में कौशल्या बोरा फाउंडेशन के द्वारा एक किसान मेले का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी ने किया।

मुख्यमंत्री के जनसम्पर्क अधिकारी शैलेन्द्र त्यागी ने अपने संबोधन में कहा,”देश में पुलवामा आतंकी हमले की एक बहुत ही दुःखद और हृदयविदारक घटना घटी है,आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हम सब देश के उन शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

मेरा आह्वान है कि सभी नागरिक मिलकर एकजुटता के साथ आतंकवाद का मुकाबला करें।

पहले हम देश के भीतर के दुश्मन से सावधान रहें बाहर के दुश्मन से तो सरकार निपट लेगी।”

श्री शैलेन्द्र त्यागी के आह्वान पर पुलवामा शहीदों के प्रति सभी ने दो मिनट का मौन रखा।

कौशल्या बोरा फाउंडेशन के सचिव ,उमेद बोरा ने कहा कि आज का यह  किसान मेला देश के शहीदों के नाम पर समर्पित है।

भाजपा नेता करन बोहरा ने अपने संबोधन में मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।

विशिष्ट अतिथि विक्रम नेगी ने कहा कि,”लाल बहादुर शास्त्री जी ने कहा था “जय जवान,जय किसान”,आज इस किसान मेले का शहीद जवानों को समर्पित होना इसी नारे को साकार करता है। ”

कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र कुमार(प्रधानाचार्य,पब्लिक इंटर कॉलेज) ने किया।

किसान मेले में लगभग दर्जन भर सरकारी विभागों ने अपनी भागीदारी निभायी।बतीस विभागों के स्टाल लगाए गए । रक्त दाताओ के द्वारा छत्तीस यूनिट रक्त दान किया गया,वही छब्बीस लोगों ने नेत्र दान का संकल्प पत्र भरकर सामाजिक मुहिम में अपनी जिम्मेदारी निभाई।

कार्यक्रम में फाउंडेशन के सचिव उमेद बोरा,राजेंद्र मनवाल,प्रदीप कुमार,भगवान दास,श्रवण प्रधान,आशा सिंह,जागीर सिंह,प्रमोद बोरा,अशोक कुमार,पृथ्वी राज कार्की,शंकर सिंह कनयाल ,आलोक जोशी,सुदेश सहगल,कंचन सिरोला आदि सैकड़ों की संख्या में ग्रामींण एवं किसान मौजूद थे ।

इन विभागों के स्टॉल प्रमुख रूप से रहे :-

रक्त दान शिविर (जॉलीग्रांट हॉस्पिटल) ,

डेंटल कैंप (उत्तरांचल डेंटल कॉलेज),

उत्तराखंड जल संस्थान,

वन विभाग,उत्तराखंड,

लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन,

देहरादून दुग्ध उत्पादन समिति,

समाज कल्याण विभाग,

निःशुल्क दिव्यांग सहायता शिविर,

उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड,

गौरी ग्राम संगठन,

सहकारी गन्ना विकास समिति,

पशुपालन विभाग

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!