कांग्रेस सेवा दल,विक्रम यूनियन, भाजपा सहित विभिन्न संगठनों ने दी श्रद्धांजलि ( 9 फोटो में देखें )
डोईवाला : पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को आज डोईवाला सहित अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज जब पुलवामा के शहीद देहरादून के मोहन लाल का पार्थिव शरीर डोईवाला पहुंचा तो कुछ यूं डोइवालावासियों ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।डोईवाला चौक पर पाकिस्तान और आतंकियों के खिलाफ ऐसे दिखाई दिया आक्रोश कल भानियावाला में देर शाम शहीदों की याद में कैंडल मार्च निकला गया जिसमें वीरेंद्र दत्त ममगाईं वरिष्ठ कार्यकर्ता विश्व हिन्दू परिषद् ,ओम उपाध्याय प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय गौरक्षा आन्दोलन समिति ,राकेश सिंह नगर अध्यक्ष डोईवाला वि0हि0प0 ,अंकित राजपूत नगर संयोजक बजरंग डोईवाला ,सुबोध नौटियाल,वरदान सेठ ,अनुज जोशी ,डॉ कंडवाल ,हिमांशु राणा सभासद आदि लोग मौजूद थे आज कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष अख़लाक़ साबरी के नेतृत्व में रेलवे रोड से डोईवाला चौक तक कैंडल मार्च निकाला। आज पुरुषोत्तम डोभाल और उनके साथियों ने हिमालयन हॉस्पिटल चौक पर कैंडल मार्च निकाला। डोईवाला चौक पर विक्रम यूनियन द्वारा आतंकवाद का पुतला जलाया गया। पुतला दहन में मनोज सक्सेना,उप प्रधान पवन कुमार ,पूरण कौशल ,राशीद सोनू विश्कर्मा, विशाल विश्कर्मा, धर्म सिंह ,मोनू, ओम प्रकाश,अमित कुमार,कालू भाई,राजेश कुमार और पूर्व सभासद विजय बख्शी रहे। डोईवाला चौक पर आज भाजपा मंडल अध्यक्ष सरवन प्रधान,महामंत्री संजीव लोधी,दिनेश सजवाण,विनीत लोधी आदि के द्वारा आतंकवाद के पुतले को नारेबाजी के साथ आग के हवाले किया गया। इसके साथ ही श्रद्धांजलि स्वरुप कैंडल भी जलाई गयी। आज बुल्लावाला के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि स्वरुप एक रैली निकाली गयी।