देहरादून : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को लेकर जहां एक और पुरे देश में गम और गुस्से का माहौल है वहीं डोईवाला कोतवाली अंतर्गत एक युवक द्वारा शहीदों के प्रति आपत्तिजनक कमेंट किये जाने का मामला सामने आया है।
कल देर शाम डोईवाला बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चांदमारी निवासी एक युवक के फेसबुक अकाउंट पर पुलवामा हमले में शहीद जवानों के प्रति बेहद आपत्तिजनक कमेंट नोटिस किया।
इस युवक ने भारतीय शहीदों पर जिस तरह का कमेंट किया है उसे पढ़कर एक व्यक्ति ने इस युवक को पाकिस्तान भेजने की बात भी कही है।
इस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने डोईवाला कोतवाली पुलिस को इसकी लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है।
ये लगभग उसी तरह की टिप्पणी है जैसी की देहरादून के एक कॉलेज में पढ़ रहे कश्मीर के स्टूडेंट ने की थी।जिसको बाद में कॉलेज से बाहर निकाल दिया गया है ।
चांदमारी का यह युवक देहरादून के ग्राफ़िक इरा कॉलेज में स्टडी कर रहा है।
इससे पहले वह कर्नल ब्राउन स्कूल से स्कूलिंग कर चुका है।
डोईवाला पुलिस के सीनियर सब इंस्पेक्टर डी.एस. रौतेला ने बताया है कि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें कि यह युवक अल्पसंख्यक समुदाय से नही है।
आयुष कोठियाल नाम के लड़के ने गुस्से में इसके फेसबुक पर कमेंट किया है कि (नीचे देखें कमेंट )
Bhai No Do Iska Iss M***** Pe Hi Bomb Lgaa K Pakistan Fenko Isko M Khta Hu
“यूके तेज़” के पास इस युवक के फेसबुक अकाउंट पर आपत्तिजनक कमेंट के स्क्रीनशॉट, इसके प्रोफाइल की सॉफ्ट कॉपी सहित बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस को दी गयी रिपोर्ट की कॉपी भी है लेकिन सुरक्षा कारणों से हम अभी इसे पब्लिक डोमेन में नहीं ला रहे हैं।
पुलिस को दी गयी रिपोर्ट में बजरंग दल के नगर संयोजक अंकित राजपूत,नगर सुरक्षा प्रमुख अविनाश सिंह,गौ रक्षा प्रमुख वरदान सेठ,सह संयोजक विनीत वर्मा,सह खंड प्रमुख करन राजपूत के हस्ताक्षर हैं।