CrimeDehradunExclusive

BREAKING : “द होराईजन स्कूल” जॉलीग्रांट से 3 दिन से गायब 3 स्टूडेंट पुलिस ने ढूंढ निकाले

100 प्रतिशत ईमानदार पत्रकार रजनीश सैनी द्वारा
संचालित न्यूज़ वेब चैनल “यूके तेज़” से जुड़ें
वाट्सएप्प मैसेज करें 8077062107

देहरादून : जॉलीग्रांट स्थित “द होराईजन स्कूल” से तीन दिन पूर्व गायब हुए तीन स्टूडेंट्स को आखिरकार डोईवाला पुलिस ने ढूंढ निकाला है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डोईवाला के जॉलीग्रांट स्थित “द होराईजन स्कूल” से स्कूल टाइम में बंक करके तीन स्टूडेंट गायब हो गए थे।

ऐसे में इन छात्रों के माता-पिता बुरी तरह परेशान हो गए।इनमें से एक स्टूडेंट के पिता ने डोईवाला कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवायी।

पुलिस की SOG टीम ने किया कैलिफ़ोर्निया संपर्क :—-

स्कूल से गायब तीनों स्टूडेंट के मोबाइल से उनकी लोकेशन ट्रेस करने में पुलिस को अच्छी-खासी मेहनत करनी पड़ी।

इसके लिए डोईवाला कोतवाली ने स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की मदद ली।

पुलिस की साइबर क्राइम टीम ने अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया स्थित फेसबुक से संपर्क किया।

क्यूंकि इनमें से एक स्टूडेंट ने स्कूल से गायब होने के कईं घंटे बाद मैसेंजर पर एक मैसेज डाला था।

जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज शांति प्रसाद ने बहाया पसीना तो लक्ष्मण झूला से मिले तीनों :—–

फरवरी की हाड कंपाने वाली ठंड में जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज शांति प्रसाद ने इन तीनों स्टूडेंट्स को ढूंढने में जब अपना पसीना बहाया तो आखिरकार उन्हें सफलता मिल ही गयी।

जॉलीग्रांट स्थित “द होराईजन स्कूल” से जाने वाले आस-पास के पिकनिक पॉइंट को खंगालते हुए वो शीला की चौकी भी पहुंचे।

लेकिन प्राप्त लोकेशन के आधार पर आखिरकार लक्ष्मण झूला ऋषिकेश/टिहरी से तीनों स्टूडेंट्स को बरामद कर लिया गया।

कौन हैं ये छात्र :—

(1)गौरव पुंडीर 16 वर्ष पुत्र राजू पुंडीर निवासी कालूवाला,डोईवाला

(2)सुजल चौहान उम्र 15 वर्ष पुत्र पवन चौहान निवासी कान्हरवाला,भानियावाला,डोईवाला

(3)युवराज उम्र 16 वर्ष पुत्र मनोज रावत निवासी सैनिक मौहल्ला,जॉलीग्रांट

डोईवाला कोतवाली में इस बाबत दिनांक 4 फरवरी 2020 को पवन सिंह चौहान पुत्र स्वर्गीय सिब्बल सिंह चौहान निवासी कान्हरवाला ने रिपोर्ट में लिखित में बताया कि ये स्कूल से कहीं चले गये हैं। 

जिसका कोतवाली में मुकदमा संख्या 32/20 धारा 363 में पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल :—

जॉलीग्रांट चौकी इंचार्ज सबइंस्पेक्टर शांति प्रसाद चमोली ,कांस्टेबल भारत सिंह,कांस्टेबल लोकेश,कांस्टेबल आनंद सिंह,कांस्टेबल सतेंद्र सिंह

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!